राउरकेला स्टील प्लांट: यूनियन चुनाव में सुबह-सुबह पड़ गए 35% वोट, इंटक-BMS की किस्मत दांव पर

Rourkela Steel Plant: 35% votes cast early in the morning in union elections, direct contest between INTUC-BMS
नाइट शिफ्ट, फर्स्ट शिफ्ट और जनरल शिफ्ट वाले कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग करके बढ़ा दिया वोट प्रतिशत। बूथों पर लंबी लाइन।
  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र यानी आरएसपी के 9436 कर्मचारी 11 बूथों पर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनावी मैदान में 12 यूनियनें है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट-आरएसपी (Rourkela Steel Plant – RSP) में यूनियन चुनाव हो रहा है। सुबह 6 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। 9 बजे तक करीब 31 प्रतिशत वोट डाल दिए गए। 11 बूथों पर भारी गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। लंबी-लंबी लाइन लगी थी। 10 बजे तक यह आंकड़ा 35 प्रतिशत को पार कर गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024

मान्यता प्राप्त यूनियन (Recognized Union) के चुनाव में अपने वोट का प्रयोग करने का मौका कोई छोड़ नहीं रहा है। नाइट शिफ्ट (Night Shift) करने के बाद प्लांट छोड़ने से पहले कर्मचारियों ने वोट डाला। वहीं, ए शिफ्ट और जनरल शिफ्ट ड्यूटी करने पहुंचे कर्मचारियों ने भी कामकाज शुरू करने से पहले मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद अपने-अपने कार्य स्थल की ओर जा रहे हैं। इंटक, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ-बीएमएस, सीटू, एटक, एचएमएस आदि के पदाधिकारी हर बूथ पर मुस्तैद हैं। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक करीब 80 प्रतिशत वोट पड़ जाएंगे। पिछले चुनाव में 96 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार

सेल आरएसपी (SAIL RSP) के 11 बूथों पर मतदान हो रहा है।राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant – RSP) के कर्मचारी मान्यता प्राप्त यूनियन चुनने के लिए मंगलवार को वोट डाल रहे हैं। शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि रात 9 या 10 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में क्रिकेट टूर्नामेंट, भिलाई स्टील प्लांट की टीम का ट्रायल 11 को

सेल आरएसपी (SAIL RSP) के 9436 कर्मचारी 11 बूथों पर वोट डाल रहे हैं। 12 यूनियनें चुनावी मैदान में है। पिछले चुनाव में इंटक को 5200, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ को 3878 वोट मिला था।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच

वहीं, सीटू को 160, एचएमएस को 670 वोट और एटक को  42 वोट मिले थे। इंटक से संबंद्ध राउरकेला श्रमिक संघ-आरएसएस के महासचिव पीके बेहरा और राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ-बीएमएस (Rourkela Steel Plant Employees Union-BMS) के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बल अपनी-अपनी टीम के साथ बूथों पर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड