
- निदेशक प्रभारी (आरएसपी) आलोक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि महिला कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को सिविक सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में नौ महिला कर्मचारियों को तेजस्विनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निदेशक प्रभारी (आरएसपी) आलोक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि महिला कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता
तेजस्विनी पुरस्कार के विजेताओं में वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवन) तनुश्री परिडा, वरिष्ठ प्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप-2) कविता बिसोई, वरिष्ठ प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-2) रीता मुर्मू, वरिष्ठ प्रबंधक (स्पेशल प्लेट प्लांट) सांत्वना दलबेहरा, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) लोलती एन बी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक-भू (खान- केंद्रीय समन्वय) सुभाष्मिता दास, तकनीशियन (रखरखाव प्रणाली और सेवाएं), प्रीति डुंग डुंग, वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (एमएम-एसआरजी), सत्यभामा प्रधान और अस्पताल सहायक (चिकित्सा), इत्रिश्री जेना, शामिल हैं।