- निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा बोले-राउरकेला हाफ मैराथन में महिलाओं की भागीदारी लगभग 30 प्रतिशत रही, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस्पात स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में आरएसपी के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसे देखने के लिए हजारों राउरकेलावासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी आरएसपी आलोक वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बैंड की धुन पर 61 टुकड़ियों की भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
इसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्काउट, गाइड, कॉम्बैट और सिविलियन टुकड़ियों के साथ-साथ सीआईएसएफ, आरएसपी अग्निशमन सेवा, नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और सेल हॉकी अकादमी की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट को रंगारंग बनाया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। मंच पर सीआईएसएफ के डीआईजी रतन कुमार भी उपस्थित थे।
अपने गणतंत्र दिवस संबोधन में आलोक वर्मा ने कहा कि इस अवसर पर पूरे स्टील सिटी में देशभक्ति की भावना गूंज उठी। उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में ओडिशा की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने 1817 के ऐतिहासिक पाईका विद्रोह, वीर बाजी राउत और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साई के योगदान को भी याद किया।
ओडिशा की महान स्वतंत्रता सेनानी रमादेवी के कथन-“स्वतंत्रता तभी सार्थक है जब महिलाएं पुरुषों के समान खड़ी हों” का उल्लेख करते हुए निदेशक प्रभारी ने बताया कि राउरकेला हाफ मैराथन में महिलाओं की भागीदारी लगभग 30 प्रतिशत रही, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।
उन्होंने वर्ष 2025 में आरएसपी और सभी हितधारकों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह वर्ष नए रिकॉर्ड, नए मानक और नए उत्पादों के लिए यादगार रहा।
उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राउरकेला की इस धरती से, जहां राष्ट्र को मजबूत करने के लिए स्टील बनता है, हमें ऊर्जा, नवाचार और ईमानदारी के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में योगदान देना होगा।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने सीआईएसएफ कर्मियों को ‘अति उत्कृष्ट’ एवं ‘उत्कृष्ट’ पुरस्कार, जवाहर पुरस्कार, आरएसपी गौरव पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को सम्मानित किया।
इसी तरह का एक अन्य समारोह सेक्टर-22 मिनी स्टेडियम में भी आयोजित किया गया, जहां डीआइसी आलोक वर्मा ने ध्वजारोहण कर 36 टुकड़ियों की आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली और सर्वश्रेष्ठ टुकड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
उन्होंने जूनियर बॉयज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कैंथाबासा और बिरसा मुंडा आदर्श हाई स्कूल की बालिका टीम को सुंदर मार्च पास्ट के लिए विशेष रूप से ₹10,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसएसआरवी इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 के बैंड दल ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में दीपिका महिला संघती की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास-सीएमएलओ) बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य)-बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)-अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान)-एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ)-सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)-राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा)-डॉ. जेके आचार्य, दीपिका महिला संघति की सभी उपाध्यक्षाएँ, डॉ. प्रतिज्ञा पलई, रीता रानी, नवनीता पाल चौधरी, आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। यह आयोजन आरएसपी के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से किया गया।
इसके अलावा, दीपिका महिला संघती द्वारा सेक्टर-2 स्थित दीपिका जागृति संस्थान में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां श्रीमती नम्रता वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।











