कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले 675 छात्रों की क्षमता वाले इस स्कूल में छात्रों को न केवल मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है, बल्कि छात्रों को किताबें, कॉपी, स्कूल बैग से लेकर नियमित और सर्दियों की यूनिफार्म, जूते जैसे अन्य सामान भी प्रदान किए जा रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी सीएसआर पहल के तहत दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के 8वीं और 9वीं कक्षा के 104 छात्रों को साइकिल भेंट की। कुल 5,72,000 रुपए की लागत से खरीदी गई साइकिलें कक्षा 8 और 9 की सभी 75 छात्राओं और इन कक्षाओं के 29 मेधावी लड़कों को प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि, दीपिका इस्पात शिक्षा सदन इस्पात शहर में रहने वाले वंचित बच्चों के लिए आरएसपी द्वारा संचालित एक नि:शुल्क विद्यालय है। 25 मार्च को स्कूल के सभागार में आयोजित एक समारोह में अध्यक्षा दीपिका महिला संघती (डीएमएस), सीमा देब भौमिक ने साइकिल वितरण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएमएस की उपाध्यक्षाएँ, श्रीमती हर्षला सूर्यवंशी, समापिका साहू, प्रो सुस्मिता दास, महाप्रबंधक (सीएसआर), मुनमुन मित्रा, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), टीबी टोप्पो, सचिव (डीएमएस), निधि सिंघल, डीएमएस के शासी निकाय सदस्य, प्रधानाध्यापक (डीआईआईएस), शिशिर कुमार सामल, प्रशासक (डीआईआईएस), एसके मिश्रा, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
साइकिल वितरण के साथ डीआईएसएस की शिक्षा यात्रा में एक और अध्याय जुड़ गया है। कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले 675 छात्रों की क्षमता वाले इस स्कूल में छात्रों को न केवल मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है, बल्कि छात्रों को किताबें, कॉपी, स्कूल बैग से लेकर नियमित और सर्दियों की यूनिफार्म, जूते जैसे अन्य सामान भी प्रदान किए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP में 7 साल पहले मजदूर हो रहा जबरन रिटायर, अगला नंबर आपका तो नहीं…
साथ ही पौष्टिक मध्याह्न भोजन भी। वर्ष 2016 में इस स्कूल से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा द्वारा संचालित कक्षा-10 बोर्ड के छात्रों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ और तब से स्कूल शत-प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिफल दर्ज कर रहा है।