Rourkela Steel Plant Women’s Day: कार्मिकों का नया रूप देख सांसे थम सी गई…

Rourkela Steel Plant Women's Day: New look of employees, many messages along with fun on stage
आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आलोक वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। महिला दिवस की बधाई दी।
  • सेल, राउरकेला इस्पात सयंत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मना।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सिविक सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया। प्रेरक भाषणों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उपलब्धि हासिल करने वालों के सम्मान से भरे इस कार्यक्रम में समाज और कार्यस्थल को आकार देने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

आर.एस.पी के निदेशक प्रभारी (डी.आई.सी) आलोक वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। दीपिका महिला संघति (डी.एम.एस), की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वर्मा, भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुश्री सुभद्रा प्रधान, ओडिशा सरकार के स्टार्ट-अप टास्क फोर्स की सदस्य और ल्यूमिनस इन्फोवेज की सह-संस्थापक, जयश्री मोहंती और प्रख्यात शास्त्रीय गायिका, स्निति मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एम.पी. सिंह, और कार्यपालक निदेशक (परियोजना), सुदीप पाल चौधरी, डी.आई.जी (सी.आई.एस.एफ), रतन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. जयंत कुमार आचार्य, डी.एम.एस की उपाध्यक्षाएँ, रीता रानी और नवनीता पाल चौधरी, उपस्थित थे। समारोह में मुख्य महाप्रवंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुरुष और महिला कर्मचारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

सभा को संबोधित करते हुए, डीआइसी आलोक वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जो लैंगिक समानता की दिशा में चल रही यात्रा का उत्सव मनाता है। व्यक्तिगत किस्से साझा करते हुए, श्री वर्मा ने महिलाओं के उनके जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव के बारे में बात की, जिसने उन्हें अलग तरह से सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

आरएसपी में वरिष्ठ महिला अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने इस्पात उद्योग के पारंपरिक पुरुष-प्रधान परिदृश्य में आए बड़े बदलाव को प्रकाश में लाया, जिसने अधिक समावेशी और प्रगतिशील कार्यस्थल का मार्ग प्रशस्त किया है I

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

सुभद्रा प्रधान, स्निति मिश्रा और रोटारियन जयश्री महंती, प्रत्येक अतिथि वक्ता ने अपने अनुभव, संघर्ष और चुनौतियों को साझा किया, दर्शकों, विशेष रूप से महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में दृढ़ रहने और बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित किया। उनके ज्ञानवर्धक शब्द और तन्यकता की वास्तविक जीवन कथा ने उपस्थित सभी पर एक उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

शाम ने तब एक कलात्मक मोड़ लिया जब स्निति मिश्रा ने अपने भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद एक आकर्षक नाटक का मंचन किया गया, जिसने कार्यक्रम के सांस्कृतिक उत्साह को और बढ़ा दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

समारोह का एक और मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था। आलोक वर्मा ने आर.एस.पी की नौ सफल महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रेरक यात्रा को मान्यता देते हुए तेजस्विनी पुरस्कार प्रदान किए। कार्यपालक निदेशकों ने महिला दिवस उत्सव के तहत आयोजित जस्ट ए मिनट, अंताक्षरी, प्रश्नोत्तरी, फनथॉन और लघु नाटक सहित सप्ताह भर चलने वाले उत्सव को चिह्नित करने के लिए पिछले सप्ताह भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

इससे पहले, मुख्य महाप्रवंधक (पी.पी.सी) और आयोजक समिति की अध्यक्ष, सुनीता सिंह ने अपने स्वागत भाषण में महिला दिवस के महत्व और लैंगिक समानता की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर जोर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित एक विशेष इन-हाउस डॉक्यूमेंट्री जिसमें आर.एस.पी में नारीत्व और सशक्तिकरण की यात्रा का सार दिखाया गया और साथ ही साथ तीन सम्मानित अतिथियों पर विशेष फीचर भी प्रदर्शित किए गए। समारोह राजलक्ष्मी काबी, सुभाषमिता दास और निवेदिता बेहरा द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत के साथ जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

कार्यक्रम का समापन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं बिकास), एवं समिति उपाध्यक्ष, पीके. साहू, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) जयदेव मजूमदार और सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) दिव्या साहू द्वरा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे विभागीय परीक्षा पेपर लीक, CBI ने किया 1.17 करोड़ बरामद, 26 अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार