- टीम द्वारा शुरू की गई परियोजना ‘एएसयू-3 के मुख्य एयर कंप्रेसर में उच्च ल्यब तेल तापमान’ ने स्वर्ण पदक जीतने में मदद की।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL, Rourkela Steel Plant) (आरएसपी ) एवं बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने ऑक्सीजन प्लांट की उदय क्वालिटी सर्कल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। निदेशक प्रभारी सचिवालय के मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह हुआ।
उल्लेखनीय है कि क्यू.सी. टीम ने बीजिंग, चीन में आयोजित 48वें क्वालिटी कंट्रोल सर्कल्स 2023 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में स्वर्ण जीता था।
टीम के सदस्यों में ऑक्सीजन प्लांट के कनिष्ठ अधिकारी गोपाल चंद्र बड़भुयॉं, एम.ओ.एम.टी., लक्ष्मीधर बराल, एम.ओ.एम.टी., रबी नारायण नायक और ए.सी.टी., निरंजन राउत एवं फैसिलिटेटर, कनिष्ठ अधिकारी, एस.के.पटेल थे जिनका नेतृत्व महा प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), उल्लास कुमार भुजबल ने किया था।
ये खबर भी पढ़ें : इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत
टीम द्वारा शुरू की गई परियोजना ‘ए.एस.यू.-3 के मुख्य एयर कंप्रेसर में उच्च ल्यब तेल तापमान’ ने स्वर्ण पदक जीतने में मदद की। सम्मेलन का विषय था ‘नवाचार और जीवंतता, गुणवत्ता की सुंदरता को रोशन करना।’
सम्मान समारोह में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा परियोजना के अतिरिक्त प्रभार सहित) तरूण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए.के.बेहुरिया, मुख्य महा प्रबंधक (आयरन) और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के प्रभारी, बी.आर.पलाई तथा कई मुख्य महा प्रबंधक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : Crime News: भिलाई के सेक्टर 1 में युवक पर कटर से जानलेवा हमला