राउरकेला यूनियन चुनाव: इंटक का दावा-दोबारा आ रहे, बीएमएस बोला-परिवर्तन तय

Rourkela Union Elections 2024: INTUC claims - coming again, BMS says - change decided
पिछले चुनाव में इंटक को 5200, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ को 3878 वोट मिला था। दोनों यूनियनो ने पूरी ताकत झोंक दी है।
  • सेल आरएसपी के 9436 कर्मचारी 11 बूथों पर वोट डालेंगे। 12 यूनियनें चुनावी मैदान में है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL Rourkela Steel Plant) के कर्मचारी मान्यता प्राप्त यूनियन चुनने के लिए मंगलवार को वोट डालेंगे। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि रात 9 या 10 बजे तक रिजल्ट तय हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

सेल आरएसपी (SAIL RSP) के 9436 कर्मचारी 11 बूथों पर वोट डालेंगे। 12 यूनियनें चुनावी मैदान में है। पिछले चुनाव में इंटक को 5200, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ को 3878 वोट मिला था। वहीं, सीटू को 160, एचएमएस को 670 वोट और एटक को  42 वोट मिले w3थे।

ये खबर भी पढ़ें: शायद मान्यता चुनाव नहीं चाहती हैं भिलाई स्टील प्लांट की अधिकांश यूनियनें

इंटक से संबंद्ध राउरकेला श्रमिक संघ-आरएसएस (Rourkela Shramik Sangh-RSS) के महासचिव पीके बेहरा का दावा है कि एक बार फिर इंटक मान्यता में आएगी। बीएमएस के लोग दावा कर रहे हैं कि केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार है। इसलिए सारे मसले हल जाएंगे। लेकिन, कर्मचारियों के सवालों का कोई जवाब नहीं मिल रहा हे कि 39 माह का बकाया एरियर क्यों नहीं दिलाया। एफोर्डेबिलिटी क्लॉज (Affordability Clause) क्यों लगाया। कर्मचारी तय कर चुके हैं कि किसको वोट देने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त

महासचिव ने कहा-इंटक के कार्यकाल में हेल्थ एलाउंस (Health Allowance) कर्मचारियों के लिए लागू कराया गया, जो किसी अन्य प्लांट में नहीं कराया गया। बड़ा अचीवमेंट है। 39 माह के एरियर के लिए लड़ते रहेंगे। यूनियन चुनाव में जिस तरह से बीएमएस ने राजनीतिकरण किया है, उससे कर्मचारी भड़के हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

इधर-राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ-बीएमएस (Rourkela Steel Plant Employees Union-BMS) के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बल का दावा है कि इस बार परिवर्तन की लहर है। कर्मचारी इंटक गठबंधन को सबक सिखाने जा रहे हैं। हम लोगों की एकतरफा जीत होने जा रही है। कर्मचारियों के लिए हम लोग जमीन पर लड़ रहे हैं। कानूनी लड़ाई का भी सहारा लिए हैं। कर्मचारियों की नजरों के सामने सबकुछ है।

ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र