- पारम्परिक गीतों से बिखरा, संयंत्र में सुरक्षापूर्ण समृद्धि का संदेश।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के लाइम डोलो कैल्सिनिंग प्लांट (Lime Dolo Calcining Plant) में, सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित किए गए। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी
विभाग में कार्यरत नियमित तथा ठेका श्रमिकों के मध्य, सुरक्षा के प्रति सजगता हेतु विभिन्न प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया था, जिसमें कर्मचारी तथा ठेका श्रमिकों की प्रतिभागिता के साथ-साथ उनके परिवारों की भी प्रविष्टि शामिल की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
उल्लेखनीय है कि महिला ठेका श्रमिकों के लिए भी अलग से प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें महिला श्रमिकों की भागीदारी बढ़-चढ़ कर रही।
आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा नारा, टूल बॉक्स टॉक, क्वीज प्रतियोगिता, सुरक्षा खेल, डिफेंसिव ड्राइविंग, सुरक्षा नाट्य प्रतियोगिता इत्यादि सम्मिलित था। इस बार सुरक्षा खेल तथा डिफेंसिव ड्राइविंग का आयोजन नवीन व रोचक रहा और प्रतिभागियों की संख्या भी अधिकतम रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तापस दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, कि सुरक्षित कार्यप्रणाली ही हमें अग्रसर बनाती है। अत: हमें पूर्ण सुरक्षित कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिये। उन्होंने एलडीसीपी परिवार को उत्तरोत्तर सफलता की कामना करते हुए, सभी कार्मिक अधिकारियों तथा ठेका श्रमिकों को बधाई प्रेषित किया।
पुरस्कार विजेताओ में, बीएसपी कार्मिक (फैमिली) श्रेणी में जतिन राणा, हेम प्रभा, इन्दु सिंह, हेमलता रहे। बीएसपी कार्मिक श्रेणी में बनार केलम, के विक्रम, संजय पाटले, घनश्याम त्रिपाठी, नागेश, पदमलोचन विजेता रहे। ठेका श्रमिक (फैमिली) श्रेणी में विक्रांत बाघ, अंजली यादव, नितेश कुमार तथा ठेका श्रमिक श्रेणी में ममता साहू, राहुल कुमार प्रसाद, सोनू यादव, परमेश्वर विश्वकर्मा, बीरबल बाघ, विजय कुमार विजेता रहे।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र
सुरक्षा संदेशों को प्रभावशाली बनाने हेतु महिला श्रमिकों द्वारा पारम्परिक गीत प्रस्तुत किये गए, जो सुरक्षित कार्य के साथ संयंत्र की समृद्धि का विशेष संदेश दे रहे थे।
इस गीत की मुख्य प्रतिभागी, भारती, संतोषी, कविता थीं। कार्मिक केके नशीने द्वारा सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें गैस-सुरक्षा, प्रथम उपचार, अग्नि शमन तथा सिविल डिफेन्स मुख्य था।
इस अवसर पर किल्न-4 में केपिटल रिपेयर में सुरक्षित व समर्पित रूप से कार्य को प्रतिपादित करने वाले ठेका श्रमिकों व नियमित कार्मिकों को भी पुरस्कार वितरित किये गए।
उल्लेखनीय है कि किल्न-4 का केपिटल रिपेयर रिकॉर्ड (Capital Repair Record) 56 दिनों में संपन्न हुआ है, जो सामान्यतः 90 दिनों में पूर्ण होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य विभागीय कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा तथा उन्हें भी पारितोषिक दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: BSL टाउनशिप की हालिया घटनाओं पर CGM का खटखटाया दरवाजा