- Chief General Manager सजीव वर्गीस सिंटरिंग प्लांट में थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Bhilai Steel Plant के ओर हैंडलिंग प्लांट-ओएचपी के नए सीजीएम सजीव वर्गीस एक्शन में आ गए हैं। बारिश की वजह से कच्चे माल को लेकर काफी परेशानियों से विभाग जूझ रहा है। विभागीय उलटफेर के बीच सीजीएम ने मीटिंग का दौर तेज कर दिया है।
Chief General Manager सजीव वर्गीस सिंटरिंग प्लांट 3 में थे। वहां सीजीएम अनूप दत्ता और सजीव वर्गीस कामकाज देख रहे थे। एक ही विभाग में दो सीजीएम होने से एक को हटना तय था।
वहीं, ओएचपी के कामकाज को लेकर ईडी वर्क्स भी तनाव से जूझ रहे थे। पिछले दिनों इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि विभागों के साथ मीटिंग में ही संकेत दे दिया गया था कि उलटफेर होना तय है।
बीएसपी प्रबंधन की ओर से जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3) को तत्काल प्रभाव से मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) बनाया गया है। वह भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक (कार्य) को रिपोर्ट कर रहे हैं। इधर-ओएचपी के जीएम मुज़ीब हुसैन को ईडीडी भेजा जा चुका है। इनका कार्यकाल भी 1 साल ही बचा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP Accident ताज़ा अपडेट, दोनों घायलों पर डाक्टर ये बोले…