- भिलाई की 10 यूनियनों ने चेयरमैन तक भेजा संदेश, कहा-एनजेसीएस की अवहेलना की गई है।
- संयुक्त आंदोलन के लिए 1 नवंबर से कर्मियों के बीच जाएगा संयुक्त यूनियन। कोक ओवन से हो रही शुरुआत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की 10 यूनियने संयुक्त रूप से सेल प्रबंधन (SAIL Management ) के तानाशाही रवैया के खिलाफ आंदोलन करने 1 नवंबर से संयंत्र के अलग-अलग विभागों में जाएंगी। इसकी शुरुआत कोक ओवन विभाग से होगी।
इससे पहले सोमवार को संयुक्त यूनियन ने सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) के नाम संबोधित ज्ञापन आईआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सौंपा, जिसमें सेल कर्मियों के लिए एक तरफा बोनस फैसले को वापस लेने एवं ठेका श्रमिकों को 20% बोनस देने की मांग की गई।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार
सोमवार को इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, बीएमएस, एक्टू, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के यूनियन नेताओं ने आईआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सेल चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा।
सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा एकतरफा निर्णय लेते हुए कर्मियों को 23 हजार रुपए बोनस देने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। संयुक्त यूनियन ने कहा कि प्रबंधन द्वारा लिया गया एक तरफा निर्णय एनजेसीएस की अवहेलना है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension फॉर्म भरने में हो गई गलती, अब लाखों का नुकसान तय
साथ ही सेल कर्मियों को अपमानित करने वाला निर्णय है। इसे तुरंत वापस लिया जाए एवं दीपावली से पूर्व एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सम्मानजनक बोनस के साथ बोनस समझौता संपन्न कराया जाए।
संयुक्त यूनियन ने दूसरा ज्ञापन भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी के नाम सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि दीपावली के पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी ठेका श्रमिकों को 20% बोनस राशि दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: EPS 95 Higher Pension को लेकर कहीं साजिश तो नहीं
इससे पहले संयुक्त यूनियन की इंटक कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से भिलाई इस्पात संयंत्र के अलग-अलग विभागों में संयुक्त रूप से जाकर कर्मियों को सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्हें आंदोलन के लिए तैयार होने की अपील की जाएगी। इसकी शुरुआत बुधवार 1 नवंबर से कोक ओवन विभाग से होगी।
ज्ञापन देते समय इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, शेखर कुमार शर्मा, एस रवि, धनेश प्रसाद, जयंत बराटे, शिव शंकर सिंह, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, विजय जांगड़े, एसपी डे, सविता मालवीय, डीवीएस रेड्डी, अजय सोनी, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा,आदित्य माथुर, बीएमएस के महासचिव अरविंद पांडेय, रामजी सिंह, एके माहोर, महेंद्र सिंह, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, मुक्तानंद साहू, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से डिलेश्वर राव, शिव बहादुर सिंह, लोईमू से डीके सोनी, सुरेंद्र मोहंती, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।