SAIL Bonus 2023 विवाद: 23 हजार का ऑफर सब पर तमाचा, आई हड़ताल की तारीख

  • जय झारखंड मजदूर समाज ने कहा-एनजेसीएस यूनियन भी मजदूरों के बीच आकर हड़ताल की घोषणा करे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के बोनस की राशि इस बार तय नहीं हो सकी है। अब तक कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। इधर-प्रबंधन (Management) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) की एक यूनियन ने प्रोटेस्ट किया और हैरान करने वाला बयान तक दे दिया।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां

जय झारखंड मजदूर समाज (Jai Jharkhand Labor Society) का कहना है कि 17 अक्टूबर को एनजेसीएस की बैठक में प्रबंधन द्वारा 23000 बोनस दिए जाने के प्रस्ताव ने मजदूरों से कहीं ज्यादा जोरदार एवं झन्नाटेदार तमाचा एनजेसीएस नेताओं (NJCS Leaders) के गाल पर मारा है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway Bonus: 78 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस, 1968.87 करोड़ मंजूर

अपमानित करने का काम प्रबंधन द्वारा किया गया है, जिसे एनजेसीएस बर्दाश्त कर सकता है। लेकिन खून पसीना से उत्पादन एवं लक्षय को पूरा करने वाला मजदूर और “जय झारखंड मजदूर समाज (Jai Jharkhand Labor Society)” कभी बर्दाश्त  नहीं कर सकता।

ये खबर भी पढ़ें : इस्पात व श्रम मंत्रीजी…! NJCS से बाहरी नेताओं को कीजिए बाहर…

यह बातें जय झारखंड मजदूर समाज (Jai Jharkhand Labor Society) द्वारा गेट पास सेक्सन पर मजदूरों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन में महामंत्री बीके चौधरी ने कही। उन्होंने कहा-सेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बैठक में ठेका कर्मियों का चर्चा तक नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Dispute: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी प्लांट में एक साथ हड़ताल के लिए हो रही वोटिंग

इससे मजदूरों के आक्रोश में धी डालने का काम किया है। 39 महीने का एरियर, 6 महीने में दिलाने के नाम पर ढ़ोल पीटने बाले एनजेसीएस के नेता हुंकार भरकर मजदूरों को बरगलाने एवं झूठ बोलने का काम कर रहे थे, जो कि अब यह बात साफ हो चुकी है कि 39 महीना का एरियर नहीं मिलना है।
ठेका कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए बने सब कमेटी की 5 बैठक दिल्ली में नेताओं का सैर सपाटा बनकर रह गया। रात्रि पाली अंधेरा में लुप्त है।
एनजेसीएस नेताओं (NJCS Leaders) को महामंत्री बीके चौधरी ने कहा-इस्पात कर्मियों एवं ठेका कर्मियों के हक अधिकार के रक्षार्थ मजदूर के बीच में आकर हड़ताल की घोषणा करना चाहिए। जैसा कि जय झारखंड मजदूर समाज कर चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP प्रबंधन BAKS को नहीं दे रहा भाव, यूनियन ने भेजा रिमाइंडर, कहा-लगता है जाना ही पड़ेगा कोर्ट में

महामंत्री ने दोहराया कि दिपावली से चार दिन पहले हड़ताल का नोटिस देकर छठ व्रत के बाद चिमनी का धुंआ बन्द कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन में झामुमो जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो अबु कलाम, झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, एसके सिंह,  अनिल कुमार, सीकेएस मुंडा, आई अहमद, रोशन कुमार, आशिक अंसारी,  दयाल मांझी, सरोज कुमार, बिजय कुमार साह, बालेश्वर राय, माणिक चंद साह, एके मंडल, विनोद, राजेंद्र प्रसाद, कामेश्वर मांझी, धर्मेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार ऋषी राज, राम मांझी, कार्तिक सिंह, जेएल चौधरी, आरके मिश्रा, रामा कांत राम, अभिमन्यु मांझी, मिलन कुमार, महाबीर मांझी, सुरेश प्रसाद, निरंजन प्रसाद, शशिकांत, शशिभूषण, एसकेपी साव, एसके प्रसाद, जितेन्द्र कुमार सिंह, नासिर खान, इत्यादी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : सेल बोनस: रेगुलर कर्मियों को 23 हजार और ट्रेनी को 18063 रुपए बोनस, पढ़िए क्या-क्या हुआ…