Suchnaji

SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

-प्रबंधन का रुख पिछली बार दिए गए बोनस 40 हजार 500 रुपए तक पहुंचने का नहीं दिख रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) का बोनस एमाउंट (Bonus Amount) तय करने के लिए दिल्ली में मीटिंग होने जा रही है। अब से कुछ समय बाद एनजेसीएस (NJCS) की मीटिंग शुरू हो जाएगी। सेल प्रबंधन (SAIL Management) और एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) के नेता आपस में चर्चा करके बोनस का एमाउंट तय करेंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नए विजन स्टेटमेंट-2023 के लिए 60 सेकंड का बनाइए वीडियो, मिलेगा इनाम

मीटिंग शुरू होने से एक बड़ी खबर आ रही है। पिछले साल से अधिक बोनस के पक्ष में बहुमत बन गया है। सभी यूनियन नेताओं ने आपस में यह तय कर लिया है कि मीटिंग में सभी लोग एक बिंदु पर अड़े रहेंगे। पिछली बार से कम में बोनस स्वीकार नहीं होगा। कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान नहीं कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को

मीटिंग में सबसे बुजुर्ग एनजेसीएस सदस्य इंटक के अध्यक्ष डाक्टर जी. संजीवा रेड्‌डी (Dr. Sanjeeva Reddy) करीब एक साल बाद सेल प्रबंधन (SAIL Management) से आमने-सामने बातचीत करेंगे। मीटिंग में शामिल होने वाले सीटू के ललित मोहन मिश्र, इंटक के बीएन चौबे, एचएमएस के राजेंद्र सिंह से सूचनाजी.कॉम ने बातचीत की।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हाजिरी का तरीका बदलने आई मशीन, अब ड्यूटी छोड़कर निकलना मुश्किल

इन नेताओं का कहना है कि प्रबंधन के साथ मीटिंग शुरू होने से पहले एक बार फिर आपस में सभी लोग चर्चा करके रणनीति पर अमल करेंगे। अब तक फोन पर आपस में बातचीत हुई है। जबकि प्रबंधन बहुमत के आधार पर ही अब तक फैसला लेता रहा है। लेकिन, इस बार बहुमत खिलाफ में जा रहा है। वहीं, एटक के डी आदिनारायण और रामाश्रय प्रसाद भी बेहतर बोनस की बात बोल चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: 2 श्रमिक नेता को सस्पेंड करने के बाद 12 कर्मचारियों को अब नोटिस, दिनभर धधकता रहा Durgapur steel Plant

वहीं, प्रबंधन का रुख पिछली बार दिए गए बोनस 40 हजार 500 रुपए तक पहुंचने का नहीं दिख रहा है। कोयला का दाम बढ़ने की वजह से प्रॉफिट घटने का दावा किया जा रहा है। इसको आधार बनाकर ही प्रबंधन अपना पक्ष रखेगी। सबसे पहले प्रबंधन प्रेजेंटेशन में कंपनी के हालात की जानकारी देगा

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र

इसके बाद यूनियन नेता (Union Leaders) बोनस पर चर्चा करेंगे। साथ ही प्रबंधन पिछली बार तय किए गए बोनस फॉर्मूले पर ही बात करेगा। इधर-यूनियन नेताओं का कहना है कि फॉर्मूला पर बात होगी, लेकिन 40 हजार 500 से कम में नहीं। उत्पादन बढ़ा है। कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया है। इसलिए कर्मचारियों को बोनस भी अच्छा मिलना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें :  दुर्गापुर स्टील प्लांट के निलंबित 2 यूनियन नेताओं के बवाल की चिंगारी पहुंची भिलाई, 9 यूनियन एक साथ