- प्रतिनिधिमंडल से प्रकाश क्षत्रिय, पुरुषोत्तमसिमैया, सुजीत मुखर्जी, आरसी राम, जे गुरुलू पहुंचे। 1977 में दल्ली में प्लांट लगा। वाशिंग प्लांट की कन्वेयर गैलरीपर अधिक लोड होने और फाइंस जमने की वजह से यह खतरे में थी।
सूचनाजी न्यूज, राजहरा। भिलाई स्टील प्लांट के दल्ली आयरन ओरमाइन में बीती रात हुए हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। 50 साल पुरानी कन्वेयर गैलरी रेललाइन पर गिरने की वजह से उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। वाशिंग प्लांट (Washing Plant) की कन्वेयरगैलरी (Conveyor Gallery) टूटकर गिरने की वजह से उत्पादन को बहाल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करनापड़ रहा है। सिस्टम को बाइपास कर उत्पादन को बहाल करने की बात कही जा रही है।
घटनास्थल पर गुरुवार सुबह सवा 7 बजे सीटू प्रतिनिधि मंडल (CITU Delegation) की टीम पहुंची। मौका मुआयना किया। प्रकाश क्षत्रिय, पुरुषोत्तम सिमैया, सुजीत मुखर्जी,आरसी राम, जे गुरुलू आदि ने एक-एक बिंदुओं को लिखा। खामियां पकड़ी और इसको बेहतर कैसे किया जा सकता है, इसका सुझाव भी तैयार किया है। यूनियन के मुताबिक 1977 में दल्ली में प्लांट लगा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा
वाशिंग प्लांट (Washing Plant) की कन्वेयरगैलरी (Conveyor Gallery) पर अधिक लोड होने और फाइंस जमने की वजह से यह खतरे में थी। बरसातके मौसम में लोड बढ़ जाता है। यही वजह है कि स्ट्रक्चर (Structure) भी कमजोर हो गया था। यूनियन नेताओं ने बताया कि स्ट्रक्चर की डिजाइन (Design Of Structure) पर भी सवाल उठायागया है। सीमेंट (Cement) के मोटे स्ट्रक्चर पर ही गैलरी को टिकाया गया था। गैलरी पर लोड बढ़ते ही दोनों तरफ से खिंचाव हुआ। बीच की गैलरी झुकती गई और दोनों छोर पर दबाव बढ़ता गया।यही वजह है कि एक तरफ से गैलरी गिर गई। प्रोडक्शन अभी रुका हुआ है। जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिशकी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड
सीटू यूनियन का कहना है कि उत्पादन को बहाल में यूनियन पूरा सहयोग कियाजाएगा। बता दें कि बुधवार रात में कन्वेयर गैलरी (Conveyor Gallery) नंबर-16-17 टूटकर रेलवेलाइन पर गिर गई थी, जिसकी चपेट में मालगाड़ी भी आ गई। मालगाड़ी का वैगन समाचार लिखे जाने तक रेल लाइन पर ही फंसा रहा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन