- सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर पहुंचे थे। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से मिले।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Chairman Amarendu Prakash) बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) पहुंचे। प्लांट का दौरा पूरा करने के बाद गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए। सवालों का सधा हुआ जवाब दिया। उत्पादन से लेकर वेलफेयर तक बातचीत हुई। बोकारो में सेल चेयरमैन से हुई बातचीत का अंश आप पढ़िए।
सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेज रिवीजन, बकाया एरियर आदि पर सवाल किया गया। सवाल को टालने की पूरी कोशिश किए। चेयरमैन का जवाब आया कि पहले जो जरूरत है, उस पर काम किया जा रहा है।
रोटी-कपड़ा, मकान की आवश्यकता है। इसलिए इस पर काम किया जा रहा है। कर्मचारियों के मुद्दे पर चंद शब्द बोलकर ही वह अपनी बात को दूसरी तरफ से लेकर चले गए।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भाजपा के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, कई Chief Minister के दावेदार
बोकारो स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण और विस्तारीकण योजना पर चेयरमैन ने स्पष्ट रूप से बोला कि साल 2029-30 तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
प्रोजेक्ट पूरा होने के साथ ही रोजगार का दायरा भी बढ़ जाएगा। मैनपॉवर भी बढ़ जाएंगे। नियुक्ति होगी। विभागवार नियुक्ति की जाएगी।
इसी के साथ ही बोकारो और राउरकेला स्टील प्लांट का उत्पादन बराबर हो जाएगा। चेयरमैन ने मीडिया के साथ 25 मिनट तक बातचीत की। देश से लेकर विदेश तक के स्टील मार्केट और लागत पर खुलकर अपनी बात रखी।