सेल के ईडी जगदीश अरोड़ा के अलावा राकेश तुमाने-निदेशक (वित्त), मॉयल लिमिटेड और अमिताभ मुखर्जी-निदेशक (वित्त) एनएमडीसी लिमिटेड देंगे इंटरव्यू।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के नए चेयरमैन का एलान 12 अप्रैल को कर दिया जाएगा। मौजूदा चेयरमैन सोमा मंडल (Soma Mandal) अप्रैल में ही रिटायर हो रही हैं। इनके स्थाल पर नए सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) का चयन होने के बाद करीब दो माह के भीतर कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी। सरकार की मुहर लगने के बाद ही नए चेयरमैन कामकाज संभालेंगे। इस बीच किसी आइएएस के जरिए कामकाज कराया जाएगा।
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इंटरव्यू की तारीख और इंटरव्यू के लिए 7 लोगों को कॉल कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता का नाम शामिल कर लिया गय है। पूर्व में दावा किया जा रहा था कि एक दिन से अनिर्बान दासगुप्ता का नाम कट रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अनिर्बान दासगुप्ता के लिए ये बड़ी खबर है। वहीं, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने आवेदन ही नहीं किया है, क्योंकि अंतिम प्रमोश के एक के भीतर दूसरे के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। डायरेक्टर पर्सनल का प्रमोशन हुए एक साल अभी नहीं हुआ है। इस वजह से वह आवेदन नहीं कर सके।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन पद के लिए 12 अप्रैल को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरव्यू होगा। चयन बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए कराई जाएगी। चयन होते ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। पीएसईबी ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची इस्पात मंत्रालय के सचिव के पास भेज दी है ताकि इंटरव्यू में भाग लेने वालों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था बनाएं। बैठक के एजेंडा पेपर अलग से भेजे जाएंगे।
BSP के बैरियर को तोड़ने की कोशिश, टला हादसा, इधर-बोरिया गेट पर जान जोखिम में
जानिए उम्मीदवारों के नाम
अनिर्बान दासगुप्ता: निदेशक प्रभारी भिलाई स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
अमरेंदु प्रकाश: निदेशक प्रभारी (बोकारो स्टील प्लांट), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
विजेंद्र श्रीनिवास चक्रवर्ती: निदेशक (वाणिज्यिक), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
बृजेंद्र प्रताप सिंह: निदेशक प्रभारी (बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
जगदीश अरोड़ा: ईडी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
राकेश तुमाने: निदेशक (वित्त), मॉयल लिमिटेड
अमिताभ मुखर्जी: निदेशक (वित्त), एनएमडीसी लिमिटेड