SAIL चेयरमैन सोमा मंडल DSP, ASP और ISP में ठहरेंगी 3 दिन, नजरों के सामने गुलाब की कलियां, भारी वाहनों पर रोक, यूनियनों के सामने चुनौती

  • प्रत्येक स्थान पर गुलाब की कलियां, कारों में तौलिए, पीने का पानी, मास्क, सैनिटाइजर रखने का आदेश जारी हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की चेयरमैन सोमा मंडल रिटायरमेंट से पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर और अलॉय स्टील प्लांट का दौरा करने आ रही है। 17 से 19 मार्च तक इन तीनों प्लांट के लिए समय तय कर दिया गया है। प्रोटोकॉल जारी हो गया है। प्रत्येक स्थान पर गुलाब की कलियां, कारों में तौलिए, पीने का पानी, मास्क, सैनिटाइजर रखने का आदेश जारी हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूनियन नेताओं को ललकारा जा रहा है कि चेयरमैन के सामने दमदारी से बात रखें और बकाया हक लेने की बात करें।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी

दौरे के दौरान संयंत्रों के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे चेयरमैन सेल के प्लेन से दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। दुर्गापुर हाउस में डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह समेत सभी ईडी व विभाग प्रमुख स्वागत करेंगे। रात 8.30 बजे अबसार, वृद्धाश्रम का उद्घाटन करेंगी। यहां रहने वालों को चाबियां वितरित की जाएगी।

डीएसपी और एएसपी के सभी ईडी और सीजीएम उपस्थित रहेंगे। यूनियनों/ओए/एससी-एसटी फेडरेशन/डिप्लोमा इंजीनियरों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP को-ऑपरेटिव पर इंटक का कब्जा, 12 में से 9 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इंटक के

रात सवा 9 बजे चेयरमेन डीएसपी मुख्य अस्पताल का दौरा करेंगी। यहां पुनर्निर्मित ओपीडी परिसर का उद्घाटन करेंगी। शनिवार का दिन इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के लिए निर्धारित किया गया है। पौने 9 बजे वह ISP विज़िट के लिए रवाना हो जाएंगी। रास्ते में रामकृष्ण मिशन आसनसोल में भी कुछ समय बिताएंगी। इसके बाद प्लांट में पौधारोपण करेंगी और एसएमएस के आरएच डीगैसर का उद्घाटन करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP ने रेलवे स्कीम का उठाया फायदा, मेघाहातुबुरू-किरीबुरू से लेकर RSP तक मुनाफा, बेपटरी मालगाड़ी को उठाएगा 140 टन का क्रेन

10.45 बजे ईडी (वर्क्स) कांफ्रेंस हॉल में आईएसपी के प्रोडक्शन परफॉर्मेंस प्रदर्शन पर बैठक होगी। समीक्षा बैठक के बाद युवा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी। बर्नपुर महिला स्वैच्छिक समिति भी जाएंगी।

चेयरमैन दोपहर 12.45 बजे ट्रेड यूनियनों, ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। दोपहर 2 बजे चेयरमैन आइएसपी से दुर्गापुर हाउस के लिए रवाना हो जाएंगी। डीएसपी महिला समाज के दौरे के बाद प्लांट विजिट के लिए रवाना होंगी।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL स्टॉक यार्ड के श्रमिकों को 5 हजार तक नुकसान, नहीं मिल रहा केंद्रीय वेतन

बता दें कि दुर्गापुर हाउस में डीएसपी और एएसपी की ओर से प्रोडक्शन पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। शाम 6 बजे यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ बैठक है। युवा प्रबंधकों और महिला अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगी। एससी/एसटी फेडरेशन और डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन भी किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के BRM, URM और SMS-3 में नई इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी, GM दफ्तर से सर्कुलर लीक करने वाले अफसर पर होगा एक्शन

स्टील क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रिभोज का शेड्यूल है। डीएसपी के सभी ईडी और सीजीएम, एएसपी, आईएसपी, कुल्टी/सीईटी के प्रमुख और आरडीसीआईएस-डीजीपी चैप्टर/डीआईजी और कमांडेंट (पति-पत्नी के साथ उपस्थित रहेंगे।
रविवार सुबह 8.30 बजे दुर्गापुर हाउस में पौधारोपण किया जाएगा। दिनभर अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के बाद दोपहर में रवाना हो जाएंगी।