SAIL रावघाट, दल्ली राजहरा, NMDC, ACC, Adani के एक्सपर्ट Bhilai में जुटे, मिला पुरस्कार

  • भिलाई स्टील प्लांट ने महात्मा गांधी कला मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के तत्वाधान में 7वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर आफ माइंस इंचार्ज (एमडीआर-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) पीयूष नारायण शर्मा थे तथा विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर आफ माइंस (सेन्ट्रल जोन-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ वाय जी काले उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी के फाइनल में RSP ने TATA Steel को 3-2 से हराया, इधर-BSP करेगा SAIL वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी

इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संरक्षक प्रेम प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (रावघाट-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अध्यक्ष समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (खदान-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सह–अध्यक्ष बीके गिरी तथा निदेशक (गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के उपाध्यक्ष विनोद पिल्लई मंचासीन थे।

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी के फाइनल में RSP ने TATA Steel को 3-2 से हराया, इधर-BSP करेगा SAIL वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संयोजक देवदुर्लभ दाश, उप-खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) दयानंद उपाध्याय तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा…

छत्तीसगढ़ी संस्कृति से मेहमानों का स्वागत

अतिथियों के आगमन पर, छत्तीसगढ़ की पारम्परिक आदिवासी नृत्य, गेडी नृत्य एवं राउत नाचा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद, अतिथियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया और खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह से सम्बंधित शपथ दिलाई गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: ठेका श्रमिकों से NJCS यूनियन ने किया छल

सुरक्षा शपथ के प्रतीक के रूप में आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत मुख्य, अतिथि श्री पीयूष नारायण शर्मा द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। जहां भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: पेंशनर्स को बड़ा झटका, चुनाव में देंगे गच्चा

एनएमडीसी, जिंदल, अदाणी का भी स्टाल

यहां भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) , सीएसआर, रावघाट, दल्लीराजहरा महिला समाज सहित एनएमडीसी, जिंदल, अदाणी, गोदावरी इस्पात, एसीसी जैसे विभिन्न निजी खदानों के स्टॉल लगाये गए थे। प्रदर्शनी में कुल 17 स्टॉल लगाये गए थे। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। इसके उपरांत अतिथियों ने समारोह हॉल के लिए प्रस्थान किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में AWA का पैसा बढ़ने पर मजदूरों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाई, BSL में NJCS नेता दहाड़े

जानिए मुख्य अतिथि ने क्या-क्या कहा

मुख्य अतिथि पीयूष नारायण शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में, खदान में श्रमिकों के योगदान को सराहते हुए, खान बिरादरी को प्राचीन भारतीय परंपरा में उद्धृत प्रकृति के साथ सामंजस्य की व्यवस्था को आत्मसात कर, समेकित खनन दृष्टिकोण अपनाने और खनन करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने इस सप्ताह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की।

ये खबर भी पढ़ें : Durg पहुंचे CM विष्णु देव साय, 25-50 लाख का तोहफा

इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 पर प्रकाशित स्मारिका एवं बनाये गए कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला जिसमें, एस आर जी ग्रुप की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ लोकनृत्यों की एक गुलदस्ता- रंगझांझर एवं राजहरा खदान के कर्मियो द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Durg पहुंचे CM विष्णु देव साय, 25-50 लाख का तोहफा

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टाल पुरस्कार, एमईएमसी सप्ताह पुरस्कार ए 1-श्रेणी, ए 2-श्रेणी, बी-श्रेणी, सी-श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। साथ ही भेंट स्वरुप अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में 12 से 17 फरवरी तक बिजली कटौती, पढ़िए शेड्यूल

कार्यक्रम के अंत में खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सचिव सी श्रीकांत महाप्रबंधक (राजहरा यंत्रीकृत खान, लौह अयस्क समूह राजहरा) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड