Suchnaji

SAIL Durgapur Steel Plant: पीएफ, पेंशन घोटाला, लाइसेंस, लीज, बिजली बिल पर 6 यूनियनों का हंगामा

SAIL Durgapur Steel Plant: पीएफ, पेंशन घोटाला, लाइसेंस, लीज, बिजली बिल पर 6 यूनियनों का हंगामा
  • सेल पेंशन, लाइसेंस और लीज होल्ड क्वार्टर के बिजली बिल आदि को लेकर भी कई तरह की अस्पष्टताएं सामने आ रही हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) से बड़ी खबर आ रही है। संयुक्त आंदोलन की कड़ी में सोमवार को सभी यूनियनों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रबंधन के खिलाफ रैली निकाली,सभा की और नारेबाजी किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने में नहीं आएगी अड़चन, SMS-3 के CV-2 कास्टर में फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफल

हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन (सीटू) (Hindustan Steel Employees Union (CITU)) के अध्यक्ष विश्वरूप बनर्जी ने बताया कि दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) के वित्त विभाग में 3.5 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की खबर सामने आई थी। इस भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

जहां तक पता चला है, इस रकम में दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के श्रमिकों द्वारा श्रमदान के माध्यम से कमाया गया लाभ, साथ ही श्रमिकों और सेवानिवृत्त श्रमिकों की मेहनत की कमाई भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई

इसके अलावा इस्पात नगरी और कंपनी क्वार्टरों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर अन्य घोटालों की खबरें भी सामने आ रही हैं।
इसके साथ ही सेल पेंशन, लाइसेंस और लीज होल्ड क्वार्टर के बिजली बिल आदि को लेकर भी कई तरह की अस्पष्टताएं सामने आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के सभी स्कूलों में बनेगा Smart classrooms, 33 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती

इन सभी मुद्दों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री की छह यूनियनों के बैनर तले कर्मचारी दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के प्रशासनिक भवन और प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

एक ओर प्रशासनिक भवन के अंदर सीटू, इंटक, बीएमएस, एटक, एआईयूटीयूसी के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचारियों को सजा देने की मांग को लेकर स्वतःस्फूर्त मार्च निकाला और फिर विरोध रैली में शामिल हो गए। इस विरोध रैली की अध्यक्षता शिमोन चटर्जी ने की। राबिन गांगुली, शंभु प्रमाणिक, मानस चटर्जी, विश्वनाथ मंडल, ललित मिश्रा और इंटक से रजत दीक्षित ने भी संबोधित किया। प्रतिनिधिमंडल की ओर से परेशनाथ कर्मकार ने अधिकारियों से हुई वार्ता की रिपोर्ट पेश की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में लीज मामला सुलझा नहीं, अब उलझा, PM Modi और सांसद तक आई ये बात

उधर, आईएनटीटीयूसी ने भी उस वक्त फैक्ट्री के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। श्रमिक नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दिया कि यदि प्रबंधन मजदूरों के हक के साथ न्याय नहीं करेगा तो आक्रोश और बढ़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी, NPS, पेंशन पेंशनभोगियों, मूल वेतन, DA, 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117