Suchnaji

SAIL E0 EXAM LIVE: जूनियर आफिसर बनने का ख्वाब Reasoning, अंग्रेजी कर रहा चकनाचूर, कई कर्मचारी खिलखिलाए

SAIL E0 EXAM LIVE: जूनियर आफिसर बनने का ख्वाब Reasoning, अंग्रेजी कर रहा चकनाचूर, कई कर्मचारी खिलखिलाए
  • भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर, राउरकेला आदि स्थानों पर परीक्षा हुई।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों ने E0 EXAM दे दिया है। बुधवार को जूनियर आफिसर परीक्षा (Junior Officer Exam-JO) ऑनलाइन हुई। सेल के सभी स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मौका मिला। भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर, राउरकेला आदि स्थानों पर परीक्षा हुई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

परीक्षा देकर बाहर निकले ज्यादातर सेल कर्मचारियों के होश उड़े थे। भीषण गर्मी ने जहां सबको बेचैन किया, वहीं पेपर ने परेशानी बढ़ा दी है। Reasoning और अंग्रेजी को लेकर अधिकतर कर्मचारी तनाव में दिखे। युवा कर्मचारियों का चेहरा खिला हुआ नजर आया। जबकि सीनियर कर्मचारी मायूस नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट का Summer Sports Camp, 14 खेलों में बच्चों ने सीखा हुनर

परीक्षा केंद्रों के बाद खुलकर पेपर को खराब बताया। यहां तक बोल दिया कि सीनियर लोगों को रोकने के लिए इतना कठिन पेपर तैयार किया गया है। रिटायरमेंट की उम्र में Reasoning, अंग्रेजी में उलझा दिया गया है। प्लांट में अपने काम के बल पर नाम करने वाले कर्मचारी भी किताब ज्ञान में फंस गए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कोक ओवन के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

उत्पादन और प्रक्रिया पर फटाफट दिया जवाब…

भिलाई के मनसा कॉलेज सेंटर पर सूचनाजी.कॉम से बातचीत करते हुए कई भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने कहा-बहुत ही खराब पेपर था। सेल (SAIL) के उत्पादन, प्रॉसेसे से जुड़े सवालों का फटाफट जवाब दिया। लेकिन कॉम्प्रिहेंशन (Comprehension) और रीजनिंग (Reasoning) ने पेपर खराब कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सरकार और EPFO से पेंशनभोगियों की एकमात्र इच्छा

30 नंबर के रीजनिंग में 5 नंबर का Comprehension

टेक्निकल पार्ट के GPOE के 40 नम्बर का पेपर अधिकतर लोगों का सही हुआ है। वहीं, 30 नंबर के ICA के पेपर ने होश उड़ाए हैं। 30 नंबर के रीजनिंग में 5 नंबर का Comprehension का था। अधिकतर लोग यह पूरा कर ही नहीं सके। वहीं, कई ऐसे कर्मचारी भी थे, जो कम्प्यूटर फ्रेंडली नहीं थे। उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में 4 CL पर श्रेय, BAKS ने कहा-हमारे प्रयास से दिव्यांग कार्मिको को मिली विशेष आकस्मिक छुट्टी

कोचिंग करने वालों का भी बेड़ा पार होता नहीं दिख रहा

परीक्षा केंद्र से बुदबुदाते हुए बाहर निकले कोक ओवन के सुरेश ने कहा-कोचिंग में पैसा बर्बाद कर दिया, कुछ भी नहीं आया। समय और पैसा दोनों कोचिंग में बर्बाद किया। इसी बीच पीछे से एक कर्मचारी की आवाज गूंजी कि 18 नंब के बाद जय बजरंग बली मारा…। कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था, आंख बंद कर टिक लगा दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सुबह-शाम सैकड़ों बच्चे Summer Sports Training Camp में सीख रहे 25 खेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117