कर्मचारी से अधिकारी बनने का मौका मिला हुआ है। राउरकेला और बोकारो स्टील प्लांट में इंटरव्यू जारी है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) के कर्मचारियों का चेहरा इस वक्त काफी खिला हुआ है। कुछ तनाव में हैं। कर्मचारी से अधिकारी बनने का मौका मिला हुआ है। राउरकेला और बोकारो स्टील प्लांट में इंटरव्यू जारी है। दुर्गापुर स्टील प्लांट के 298 कर्मचारियों का 22 से 27 अप्रैल तक इंटरव्यू होगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे, 10 बजे, 2.30 बजे और शाम 4 बजे की है।
ये खबर भी पढ़ें:EPS 95: EPFO पोर्टल पर ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म अब 25 अप्रैल तक भरें, SAIL ने बढ़ाई तारीख
अब भिलाई स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट का शेड्यूल भी आ गया है। 24 अप्रैल से 3 मई तक इंटरव्यू होगा। बीएसपी ने 590 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। राजहरा खदान में महज 2 कर्मचारियों का नाम है। भिलाई स्टील प्लांट के सभी इंटरव्यू ईडी वर्क्स, ईडी पीएंडए और सीजीएम इंचार्ज माइंस कार्यालय में होंगे।
जनरल प्लांट ऑपरेशन इंजीनियरिंग-जीपीओई से आने वाले कर्मचारियों का इंटरव्यू ईडी वर्क्स कार्यालय संयंत्र भवन में होगा। इस वर्ग से 432 कर्मचारियों का इंटरव्य होना है। इनका इंटरव्यू 24 अप्रैल से 1 मई के बीच होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खुलेगा इंडियन कॉफी हाउस, बनेगा 10 ब्लॉक का सुलभ शौचालय
इसी तरह जनरल फंक्शनल मैनेजमेंट-जीएफएम का इंटरव्यू इस्पात भवन स्थित ईडी पीएंडए आफिस में होगा। रिपोर्टिंग टाइम फर्स्ट हाफ की सुबह 9.30 बजे और सेकेंड हाफ की 2.30 बजे है। मेडिकल, एजुकेशन आदि विभागों के 98 कर्मचारियों का इंटरव्यू 2 से 3 मई के बीच होगा।
दूसरी ओर जनरल प्लांट अवेयरनेस-जीपीए इंटरव्यू शेड्यूल तय हो गया है। ईडी वर्क्स कार्यालय यानी संयंत्र भवन में इंटरव्यू होगा। 2 मई को इस वर्ग के 58 कर्मचारियों का इंटरव्यू होगा। वहीं, जनरल प्लांट अवेयरनेस-जीपीए माइंस से 2 कर्मचारी इंटरव्यू में बैठेंगे। माइंस के कर्मचारियों का इंटरव्यू 3 मई को सीजीएम इंचार्ज माइंस कार्यालय में होगा।
बता दें कि 16 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट का घोषित किया गया था। सबसे तेज इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने का श्रेय राउरकेला स्टील प्लांट को जाता है। आरएसपी ने 18 अप्रैल से ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो इसी सप्ताह तक चलेगी। वहीं, बोकारो स्टील प्लांट ने भी सक्रियता दिखाते हुए 19 से 25 अप्रैल तक इंटरव्यू लेने का शेड्यूल पर अमल कर दिया है।