राउकेला से राजेश्वरी बंजारे को ईडी एचआर बोकारो स्टील प्लांट बनाया गया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट से अनुप मुखर्जी, एसके सिंह और विकास मनमति को ईडी बनाया गया है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के ईडी की लिस्ट जारी हो गई है। सीजीएम से ईडी बनने का तोहफा मिल गया है। भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम को ईडी बनाया गया है। प्रमोशन के साथ ही ट्रांसफर का ऑर्डर भी है।
बीएसपी के सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू संजय कुमार गजभिए ईडी बनाकर चंद्रपुर भेजा गया है। पिछले दिनों असित साहा के रिटायरमेंट के बाद एसके गजभिए को सीजीएम इंचार्ज बनाया गया था। कार्मिकों के बीच काफी लोकप्रिय है। व्यवहार कुशल बताए जा रहे हैं।
इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के सीजीएम अनीश सेन गुप्ता को ईडी प्रोजेक्ट बोकारो बनाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम सर्विसेस पीके सरकार को ईडी सेलम स्टील प्लांट बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट
इधर-भिलाई स्टील प्लांट में ईडी ऑपरेशन के रूप में राकेश कुमार का चयन हुआ है। बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम कोक ओवन राकेश कुमार को भिलाई भेजा जा रहा है। जनवरी में ईडी वर्क्स अंजनी कुमार रिटायर हो रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अंजनी कुमार के रिटायरमेंट के बाद राकेश कुमार कार्यभार संभाल लेंगे, क्योंकि ईडी ऑपरेशन का कोई पद बीएसपी में नहीं है।
बी.पलैया को ईडी वर्क्स राउरकेला स्टील प्लांट बनाया गया है। अनिल केआर सिंह को ईडी ग्रोथ डिविजन बनाया गया है। राउरकेला स्टील प्लांट का ईडी माइंस एमपी सिंह होंगे। सीआर मिश्रा-ईडी एमएम होंगे। एके पांडेय को ईडी विजिलेंस बनाया गया है।
राउकेला की सीजीएम राजश्री बनर्जी को ईडी एचआर बोकारो स्टील प्लांट बनाया गया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट से अनुप मुखर्जी, एसके सिंह और विकास मनमति को ईडी बनाया गया है।