Suchnaji

SAIL कर्मचारी 10-15 हजार से ज्यादा गंवाकर कर रहे 9 हजार 500 का इंतजार

SAIL कर्मचारी 10-15 हजार से ज्यादा गंवाकर कर रहे 9 हजार 500 का इंतजार
  • 39 माह के एरियर, रात्रि पाली भत्ता, मौजूदा मूल वेतन पर एचआरए सहित विभिन्न लंबित मांगों को कर्मचारी प्लांट के बाहर प्रदर्शन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी आवाज उठा रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों का दर्द कम नहीं हो रहा है। एक ही झटके में 10-15 हजार से ज्यादा गंवाने वाले कर्मचारी अब 9 हजार 500 रुपए का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। यह राशि 10 मार्च को प्रबंधन देने का वादा भी कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Bonus: 10 मार्च को रेगुलर कर्मचारियों को 9500 और ट्रेनीज को मिलेगा 5250 रुपए

कर्मचारियों के सामने तकलीफ ये है कि आखिर बड़ी चपत खाने के बाद छोटी राशि कितनी भरपाई कर पाएगी। नाराज कर्मचारियों का कहना है कि सेल प्रबंधन को अपने अधिकार बखूबी मालूम है। अधिकार के तहत एलएलटीसी-एलटीसी की रिकवरी कर ली गई। जब कर्तव्य की बारी आती है तो प्रबंधन सारी बातें भूल जाता है। कर्मचारियों को ही पैसे देने के लिए बहानेबाजी की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:  Steel Authority Of India Limited 2-3 माह रहेगा बगैर नए चेयरमैन का, दावेदारों ने सजाई फिल्डिंग

भिलाई के श्रमिक नेता विजय जांगडे ने सेल प्रबंधन के रवैये को लेकर तंज किया है। कहा-सेल प्रबंधन अधिकार पर अमल करता है और कर्तव्य के पालन से भागता है। 39 माह का बकाया एरियर, बोनस की शेष राशि मिली नहीं। एलटीसी-एलएलटीसी की कटौती ने आग में घी डाल दिया है।

39 माह के एरियर, रात्रि पाली भत्ता, मौजूदा मूल वेतन पर एचआरए सहित विभिन्न लंबित मांगों को कर्मचारी प्लांट के बाहर प्रदर्शन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी आवाज उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में तोड़ा रिकॉर्ड, डायरेक्टर इंचार्ज मीठा लेकर पहुंचे ब्लास्ट फर्नेस

सोशल मीडिया पर कर्मचारियों का कहना है कि एरियर कर्मियों का जायज हक है। आधे-अधूरे तरीके से तीन यूनियनों के द्वारा दस्तखत करवा कर आनन-फानन में लागू किए गए एमओयू में भी 39 माह का एरियर देने के संदर्भ में स्पष्ट रूप से दर्ज है। किंतु प्रबंधन एक यूनियन द्वारा कोर्ट में केस करने की बात को बहाना बनाकर एरियार देने की बात को लगातार टाल रहा है।

मूल वेतन पर एक निश्चित प्रतिशत के रूप में पर्क्स लेना कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग रही है, जब हमें प्रतिशत पर्क दिया जा रहा है तो एलटीसी-एलएलटीसी का समाप्त हो जाना भी स्वाभाविक है।

International Women’s Day 2023: दहकता इस्पात और ममता की छांव, SAIL की नारियों का नहीं थमता पांव

किंतु 2021 से 2023 सब ब्लॉक वर्ष में कर्मियों द्वारा लिए गए एलटीसी अथवा एलएलटीसी को यूनियनों से चर्चा किए बिना एक तरफा काटना एवं दो किस्तों में काट लेने के संदर्भ में आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेना कर्मियों को मिलने वाले मासिक वेतन पर सीधा डाका है, क्योंकि फरवरी एवं मार्च का माह कर्मियों के लिए उनके बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। और इन महीनों में मासिक किस्तों में मिलने वाले पर्क्स के एवज में एकमुश्त एलटीसी एलएलटीसी की रिकवरी करना ठीक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL सेवा सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन का 50 लाख का बीमा, प्रीमियम 2295 रुपए

कर्मियों ने कहा कि जब कर्मियों ने 2021 से 2023 सब ब्लॉक ईयर एलटीसी अथवा एलएलटीसी का पैसा लिया था तो कर्मियों को कम से कम 2 दिन की छुट्टी भरना पड़ा था। साथ ही साथ मिले हुए पैसे पर 20% से 30% तक इनकम टैक्स काट लिया गया। अब जबकि उन पैसों की रिकवरी हो रही है तो कर्मी यह पूछ रहे हैं, उनके द्वारा लिए गए छुट्टियों एवं कटे हुए इनकम टैक्स का क्या होगा, क्योंकि प्रबंधन ने इन सब मुद्दों पर कुछ बताए बिना ही एक तरफा रिकवरी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Budget 2023 Live: बेटियों की शादी पर भपेश सरकार 25 नहीं अब देगी 50 हजार, लघु-कुटीर उद्योग फलेगा-फूलेगा शहरी औद्योगिक पार्क में