SAIL चेयरमैन संग आधा दर्जन ED की भी तलाश, BSP के ईडी एमएम गद्रे मार्च और DSP के मणिराजू अगले माह होंगे रिटायर

  • इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में ईडी के ज्यादातर पद खाली है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के नए चेयरमैन के साथ ही आधा दर्जन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी ईडी (ED) की भी तलाश शुरू होने वाली है। सेल (SAIL) इकाइयों में आधा दर्जन ईडी के पद खाली हैं या होने वाले हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Bonus: 10 मार्च को रेगुलर कर्मचारियों को 9500 और ट्रेनीज को मिलेगा 5250 रुपए

AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (BSP) के ईडी (ED) पीएंडए एमएम गद्रे इसी माह रिटायर हो जाएंगे। वर्क्स एरिया के माहिर एमएम गद्रे का चयन ईडी पद पर करीब 6 माह पूर्व ही किया गया था। बीएसपी के ईडी माइंस तपन सूत्रधार भी रिटायर हो चुके हैं। पिछले कई माह से ईडी माइंस का पद रिक्त है।

AD DESCRIPTION

वहीं, बीएसपी के ईडी मेडिकल डाक्टर संजीवा इस्सर के रिटायर होने के बाद से यह पद भी खाली है। यहां भी प्रभारी के रूप में कामकाज चिकित्सा अधिकारी ने संभाला है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Steel Authority Of India Limited 2-3 माह रहेगा बगैर नए चेयरमैन का, दावेदारों ने सजाई फिल्डिंग

इसी तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए मणिराजू भी अगले महीने रिटायर हो जाएंगे। इसी तरह इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में ईडी के ज्यादातर पद खाली है। यहां सीजीएम इंचार्ज से कामकाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईडी फाइनेंस, प्रोजेक्ट, पीएंडए और मेडिकल में पद खाली है। सीजीएम इंचार्ज फाइनेंस, मेडिकल, प्रोजेक्ट, सीजीएम पीएंडए ही मोर्चा संभाले हुए हैं। बोकारो और राउरकेला स्टील प्लांट में ईडी के पद रिक्त नहीं हैं।

International Women’s Day 2023: दहकता इस्पात और ममता की छांव, SAIL की नारियों का नहीं थमता पांव

ईडी इंटरव्यू की तारीख भी घोषित होने वली है। ईडी बनने वालों की रेस में ज्यादातर सीजीएम हैं। भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर के सीजीएम इंटरव्यू में बैठेंगे। पिछली बार इंटरव्यू में कई सीजीएम ईडी बनने से वंचित रहे गए थे। संभावना जताई जा रही है कि इस बार उन्हें मौका मिल सकता है।

ईडी बनने के लिए कई सीजीएम ने अभी से ही फिल्डिंग सजानी शुरू कर दी है। विभागों में सक्रियता बढ़ा दी है। सेल प्रबंधन की नजर में भी बेहतर छवि बनाने का काई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!