
- सेल के प्रबंधन प्रशिक्षुओं के सेंट्रल इंडक्शन का भिलाई में उद्घाटन।
- सभी 54000 सेल परिवार के सदस्य बन गए है।
- सेल एक विशाल परिवार है। लाखों लोग इस परिवार से जुड़े हुए है।
- देश की 13 इस्पात नगरी के 30 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस परिवार से जुड़े हुए है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के प्रबंधन प्रशिक्षुओं (SAIL -Management Trainee) के सेंट्रल इंडक्शन का भिलाई में उद्घाटन हो गया है। देश भर के 78 प्रशिक्षु कार्यक्रम का हिस्सा बने। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग द्वारा 10 मार्च 2025 से मैनेजमेंट ट्रेनिज (तकनीकी) 2025 बैच के लिए सेंट्रल इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ भिलाई निवास में किया गया।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में कुल 78 प्रशिक्षु शामिल हुए हैं। 07 से 19 मार्च 2025 तक भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में सेंट्रल इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सेंट्रल इंडक्शन प्रषिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, निदेषक (कार्मिक) केके सिंह और संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार भिलाई निवास के बहुउद्देषीय सभागार में मंचासीन थे।
इसके साथ ही इस आयोजन में जूम के माध्यम से जुड़कर सेल, अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश, चीफ विजिलेंस कमिशनर एसएन गुप्ता, निदेशक प्रभारी आरएसपी आलोक वर्मा, डायरेक्टर टेक्नीकल मनीषराज गुप्ता, निदेशक प्रभारी, बोकारो बीके तिवारी, निदेशक, वित्त एके तुल्सीयानी, निदेशक, कॉमर्शियल वीएस चक्रवर्ती ने नए प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं का सेल में स्वागत करते हुए कहा कि सेल देष की एक विशाल महारत्न कंपनी है। एक लाख करोड़ का टर्नओवर करने वाली इस्पात उत्पादक कंपनी है।
आज आप सेल परिवार जुड़ रहे हैं यह आप सभी के लिए गर्व का विषय है। हम आपका स्वागत करते है। आप कंपनी सेल में नहीं बल्कि सेल परिवार के सदस्य बने है। सेल हर किसी की जिंदगी से जुड़ी हुई कंपनी है आज आप भी इससे जुड़ चुके है।
उन्होंने सेल के पैकेज और सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आप देश की सर्वश्रेष्ठ संस्थान से जुड़ रहे हैं। यह कंपनी आपको आपके चेहरे में मुस्कान, आपके परिवार की खुशी के साथ आपको विकसित और उन्नत करने का पूरा अवसर देती है। आप सभी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चुनकर आए है, आप लोग भी बेस्ट है इसलिए सेल परिवार के सदस्य बने है, भिलाई में आप सभी का स्वागत है।
सेल परिवार जुड़ने वालों ने ये कहा…
इस सेंट्रल इंडक्शन मैनेजमेंट ट्रेनी के इस प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए 78 प्रशिक्षुओं में से साविल रंजन, मीनल सिंधेवार (इस्को), चरण अंकुला (आरएसपी), आदर्श बाबू (एएसपी-दुर्गापुर) और अनुराग राठौर (बीएसपी) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की मेजबानी और सेल में अपने ज्वाइनिंग पर गर्व करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इन सदस्यों ने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत में, मैं यह समझता हूं कि सीखने और विकास की प्रक्रिया निरंतर चलने वाली है। जब से मैंने यहां कदम रखा है, मैंने महसूस किया है कि यहां की कार्य संस्कृति, मार्गदर्शन और अवसर हमें न केवल पेशेवर रूप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी उन्नति के रास्ते दिखाने में मदद करेंगे।
सभी फ्रेस एनर्जी से भरे हैं…
जनसंपर्क विभाग द्वारा नव प्रषिक्षुओं के आगमन और नियुक्ति पर निर्मित एक संक्षिप्त फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कंपनी सेल पर एक आकर्षक फिल्म भी प्रशिक्षुओं को दिखलाई गई। इसी कड़ी में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन, रांची) संजय धर ने नए प्रशिक्षुओं के सेंट्रल इंडक्षन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
और कहा कि आप सभी फ्रेस एनर्जी से परिपूर्ण है इस इंडक्षन में आपको कंपनी, उसकी कार्यशैली, सिस्टम और तकनीक को समझने में मदद मिलेगी। हम एक विश्व स्तरीय संगठन के सदस्य है और आप लोगों से उम्मीद करते हैं कि आप विश्वस्तरीय कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती
सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने भी हौसला बढ़ाया
जूम के माध्यम से सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने नव प्रषिक्षुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी 54000 सेल परिवार के सदस्य बन गए है। सेल एक विशाल परिवार है। लाखों लोग इस परिवार से जुड़े हुए है। देश की 13 इस्पात नगरी के 30 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस परिवार से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि मैं आपका इस्पात उद्योग में स्वागत करता हूँ। इस्पात उद्योग बहुत विषाल उद्योग है, हर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी रूप में इस्पात जुड़ा हुआ है इसलिए मैं आज आप लोगों को इस्पात उद्योग में जोड़ रहा हूँ।
केके सिंह ने सेल को बताया यूनिक कंपनी
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने कहा कि आप सभी चिंताओं से पूरी तरह मुक्त हो जाइये क्योंकि आप लोगों ने सेल जैसी महारत्न कंपनी को ज्वाइन किया है। सेल एक यूनिक कंपनी है। यह यूनिक क्यों है कि यहां हर प्रक्रिया कड़े मापदण्ड के बाद अन्तिम चरण में पहुंचती है। आप लोग उस कठिन प्रक्रिया को पूरा करके आए है और कंपनी को ज्वाइन किया है। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र और सेल के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सेल में लोग हृदय से जुड़ते है। इसलिए यह कंपनी अनेक उतार-चढ़ाव के बाद भी यूनिक और ग्रेट प्लेस टू वर्क बनी हुई है।
अनिर्बान दासगुप्ता ने विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण पर ये कहा…
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी प्रषिक्षुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी हमारे सेल परिवार से जुड़ रहे हैं। कंपनी सेल, पुनः विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हो चुकी है और ऐसे सक्रिय और गतिषील समय में आप लोग जुड़ रहे हैं।
आप सभी को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें लर्निंग एंड डेवलपमेंट के साथ आपको काफी सीखने का अवसर मिलेगा। शिक्षा सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने इस्पात नगरियों की बेस्ट शिक्षा प्रणाली का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ये सब सुविधाएं आपको सीखने का और खुश रहने का अवसर प्रदान करेंगी।
क्या-क्या सीखेंगे नए सदस्य
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने किया और कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (एल एंड डी) संजीव श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सेंट्रल इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान प्रशिक्षुओं को भिलाई स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों, बीएसपी की ऐतिहासिक यात्रा, इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण मानकों और औद्योगिक सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, प्रशिक्षुओं को प्लांट का प्रत्यक्ष भ्रमण भी कराया गया, जिससे वे उत्पादन कार्यों और तकनीकी प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
समारोह में बीएसपी के ये अधिकारी रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह के इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ रविंद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार सहित संयत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक सहित सेल और भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल