SAIL NEWS: ठेका श्रमिकों से NJCS यूनियन ने किया छल

  • महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनजेसीएस यूनियन के नेता मीटिंग से पहले प्लांट के अंदर ठेका श्रमिकों से बड़े बड़े वादे करके गए थे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। नई दिल्ली में 8 फरवरी को ठेका श्रमिकों के वेतन से संबंधित एनजेसीएस की सब-कमेटी की बैठक का मामला शांत नहीं हो रहा है। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यालय में इस विषय पर बैठक हुई। अध्यक्षता सीताराम यादव ने की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल के कैपिटल रिपेयर को देखने पहुंचे DIC-ED, पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन

संघ के संगठित और असंगठित क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में ठेका श्रमिकों के वेतन में एडब्ल्यूए, जो पहले से 2500 रुपया है, उसमें 8,000 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी की जानी थी, पर इसमें मात्र 1600 रुपया प्रति महीने की ही वृद्धि हुई।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में जुटे NSPCL, SBPDCL, BPSCL, ISP, BSP, RSP और DSP के एक्सपर्ट, पढ़िए डिटेल

महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनजेसीएस यूनियन के नेता मीटिंग से पहले प्लांट के अंदर ठेका श्रमिकों से बड़े बड़े वादे करके गए थे, पर हुआ वही ढाक के तीन पात। ये न कभी ठेका श्रमिकों के हुए हैं। और न ही बीएसएल कर्मचारियों के…।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में जुटे NSPCL, SBPDCL, BPSCL, ISP, BSP, RSP और DSP के एक्सपर्ट, पढ़िए डिटेल

उन्होंने कहा कि न तो ये एनजेसीएस नेता कर्मचारियों 39 महीने का एरियर, रात्रि पाली भत्ता, इंसेंटिव रिवार्ड आदि पर 20 जनवरी की बैठक में कोई फैसला करवा पाए और न ही करके ही अपने ही द्वारा घोषित 29 और 30 जनवरी कि हड़ताल किया। रही सही कसर इन्होने पहले से शोषित ठेका श्रमिकों के साथ धोखा देने का काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें : तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के चुनाव को चैलेंज, पूरी कमेटी के खिलाफ सुनील चौरसिया खेमा जुटा घेराबंदी में

इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। विदित हो कि साल 2014 से ठेका श्रमिकों का वेतन में किसी प्रकार कि वृद्धि नहीं हुई है। ठेकेदार तो अगल से शोषण करते हैं। आज भी प्लांट के कई विभागो में ठेका श्रमिकों को पुराना एडब्ल्यूए की 2500 रुपए प्रति महीने जो सुनिशित है, वह नहीं मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant बच्चों को पिलाएगा डिब्बा बंद दूध,  MoU साइन

कहीं, 1500 तो कहीं 1800 मिलता है। बैंक खाते में वेतन आने के बाद ठेकेदार हर महीने श्रमिकों से 4 से 5 हज़ार रुपया वापस ले लेते हैं और श्रमिक इस डर से विरोध नहीं करते कि अगली बार उनका गेट पास रिन्युअल नहीं होगा। और वे बेरोजगार हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL लीज नवीनीकरण: सांसद, विधायक, मंत्री और पीएम मोदी तक व्यापारियों का पत्र, कहीं नहीं सुनवाई, भेजा रिमाइंडर

श्रमिक नेताओं ने बैठक में कहा-एनजेसीएस नेता और सेल प्रबंधन मिलकर कर्मचारियों के मुद्दे को टाल रही है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 संघर्ष का वर्ष होगा। संघ कर्मचारियों व ठेका मजदूरों का स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक लाइव: AWA का 2500 रुपए अब बढ़कर 4000, मजदूरों का बढ़ा पैसा

बैठक में मुख्य रूप से वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार, अशोक शर्मा, राम अश्लोक शर्मा, बिश्वनाथ चौधरी, शौरभ, दिनेश मांझी, दुर्गा मांझी, दुर्गा प्रसाद मुर्मू, बीबी सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, विजय चौधरी, संतोष टाइगर, कमाल अंसारी, मंजू अंसारी एवं अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : वरिष्ठ नागरिक देश की अनमोल संपत्ति, हायर पेंशन, समस्या समाधान पर बोले-दिनेश पांडेय