SAIL News: बीएसपी कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर, रिटेंशन, गिफ्ट, लाइसेंस पर 650 स्क्वायर फीट के आवास पर 28 को हंगामा

SAIL News Protest on January 28 over 39 Months Pending Arrears, Retention Gift, 650 Square Feet Housing of BSP Employees
  • 28 जनवरी को मुर्गा चौक में सुबह 7:45 से 8:45 तक प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 12 फरवरी को हड़ताल है। इससे पहले कर्मचारियों ने प्रबंधन पर दबाव बनाने की रणनीतिय तय की है। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक पदाधिकारियों की बैठक सेक्टर 3 कार्यालय में हुई।

बैठक में नेताओं ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र उत्पादन, उत्पादकता और लाभार्जन में नई ऊंचाइयों को छू रही है। लेकिन बीएसपी कर्मचारियों का वेतन समझौता अभी भी अधूरा है। कर्मचारियों का 39 महीने का एरियर 90 महीने बीतने के उपरांत भी नहीं मिला है और लगातार अन्य सुविधाओं में भी कटौती हो रही है।

इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है और स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक की कार्यकारिणी ने 28 जनवरी को मुर्गा चौक में सुबह 7:45 से 8:45 तक प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इसी दिन इंटक ठेका यूनियन की ओर से भी प्रदर्शन किया जाएगा।

बीएसपी कर्मचारियों को जनवरी 2026 से मिले नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ

महासचिव संजय कुमार साहू ने कहा की भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को 2007 की पुरानी इंसेंटिव स्कीम मिल रही है, जो काफी कम है। अभी वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एवं कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जल्द जनवरी 2026 से नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम प्रबंधन चालू करें। मंथली इंसेंटिव स्क्रीम को जल्द संशोधन कर 10000 प्रति माह किया जाए।

  • आवास आवंटन में सब्जेक्ट टू वेकेशन प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए
  • बड़े अवास को डी ग्रेट कर कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाए।
  • 650 स्क्वायर फीट के सभी आवास को लाइसेंस में दिया जाए।
  • व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र संयंत्र भवन में मेडिकल दवाई रिपीट की सुविधा प्रारंभ किया जाए। एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
  • रिटेंशन स्कीम का किराया पूर्व की भांति किया जाए एवं रिटेंशन स्कीम चालू की जाए।
  • बीएसपी कर्मचारियों को आवास संधारण की राशि को संशोधन कर ₹21000 प्रति वर्ष किया जाए।
  • कैंटीन एवं रेस्ट रूम की व्यवस्था को बेहतर किया जाए।
  • सभी कर्मचारियों को ड्रेस या राशि प्रदान किया जाए।
  • पुराने आवास को तोड़कर 3 बीएचके की नई आवास बनाया जाए। बीएसपी कर्मचारियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक प्रदर्शन करेगी।

इंटक यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मीटिंग में

बैठक में पूरन वर्मा, जीआर सुमन, गिरिराज देशमुख, अजय मार्टिन, तुरिंद्रर सिंह, जेके सूर्यवंशी, अर्जुन कुमार, रेशम राठौर, एसबी सिंह, सीपी वर्मा, गुरुदेव साहू, रमन मूर्ति, ताम्रध्वज सिंह, राजकुमार, विजय विश्वकर्मा, विसेंट पटेरा, रवि शंकर सिंह, मनोज कुलदीप, एडी राव, नरेश परगनिया, द्वारिका साहू, खेम सिंह पैकरा, बी ब्रामहैया, डी शंकर, शैलेंद्र सक्सेना, डीके चौहान एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।