SAIL NJCS बैठक होने जा रही, 39 माह के एरियर, वेज एग्रीमेंट का जल्द निपटारा

  • सेल अध्यक्ष ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए वार्ता में शामिल निदेशक कार्मिक केके.सिंह को गाइडलाइन देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सभी मामले का निपटारा करें।


सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (NJCS) की बैठक जल्द होने जा रही है। सेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करने के लिए चेयरमैन ने भी हामी भर दी है। मामले का निपटारा करने का हुक्म दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSL में Accident, कर्मचारी झुलसा, BGH में भर्ती

हिंद मजदूर सभा से संबद्ध स्टील, मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस संजय बढ़ावकर और फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तथा क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली स्थित कार्यालय पर मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर वार्ता हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: देश-विदेश की हर आपदा में मदद का फरिश्ता बनकर पहुंचते हैं SAIL कर्मी मनोज

वार्ता की संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए संजय बढ़ावकर एवं श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि सेल अध्यक्ष से मुलाकात सकारात्मक रही। हमने सेल (SAIL) अध्यक्ष को अविलंब एनजेसीएस की बैठक बुलाकर मजदूरों के लंबित मामले जैसे 39 माह का बकाया एरियर,नाइट शिफ्ट एलाउंस तथा ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन को अंतिम रूप देने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पढ़िए पत्र में क्या लिखा

सेल (SAIL) अध्यक्ष ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए वार्ता में शामिल निदेशक कार्मिक केके.सिंह को गाइडलाइन देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सभी मामले का निपटारा करें।

ये खबर भी पढ़ें:   Chhattisgarh News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला

तत्पश्चात निदेशक कार्मिक कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें सेल कि ओर से निदेशक कार्मिक के अलावा अधिशासी निदेशक कार्मिक बीएस पोपली, मानस रथ एवं उप्पल शामिल रहे। यहां भी सभी अधिकारीयों ने यूनियन की मांग पर सहमति जताते हुए जल्द ही एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सभी लंबित मामलों को सुलझाने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें:   CM भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात: Bhilai में 7 जिलों के हजारों युवाओं का 4 अगस्त को जमावड़ा, तैयारियां शुरू