सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई: 2023-24 में कड़ी चुनौतियों के बावजूद उत्पादन लक्ष्य पूरा

  • मुख्य अतिथि महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये एवं सिक्युरिटी बेस्ट टर्न आउट पुरस्कार प्रदान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) में “78वाँ स्वतंत्रता दिवस (“78th Independence Day”)’ धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले आर-सी भोई-महाप्रबंधक, प्रभारी (वित्त एवं लेखा) ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण कर इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारम्भ किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘गुणवत्ता-2024’ Plant-level Workplace Management Project प्रतियोगिता में इन टीमों ने झटके पुरस्कार

इसके पश्चात कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, साथ ही बच्चों ने “पुष्प की अभिलाषा” आदि कविताएं सुनाई। इस उपलक्ष्य पर कई रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियाअपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने मानव संसाधन विभाग (Human Resources Department) द्वारा संयंत्र में राजभाषा को बढ़ावा देने एवं कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने सम्बन्धी रैली एवं अन्य गतिविधियों की सराहना की। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं कर्मियों के परिवारों में सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से महिला दिवस पर किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

अपने उ‌द्बोधन में मुख्य अतिथि ने वर्ष 2023-24 में कड़ी चुनौतियों के बावजूद उत्पादन लक्ष्य पूरा करने पर समूचे उत्पादन विभाग को बधाई दी। उन्होंने अनुरक्षण विभाग द्वारा संयंत्र में डस्ट कम करने एवं मशीनों के रख-रखाव के सम्बन्ध में किये गए कार्यों की भी सराहना की। इसके अलावा लगभग 170 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्वों का निर्वहन करने के लिए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा-अम्बिकापुर और गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली तक नई रेल लाइन पर बड़ी खबर, सीएम ने पीएम को कहा-थैंक्यू

उन्होंने कहा कि “सेल के एक्सपांशन प्लान (Expansion Plan) में हम कंधे से कंधा मिलाकर सेल का साथ देने को तैयार खड़े है”। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये एवं सिक्युरिटी बेस्ट टर्न आउट पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को इस उत्सव में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: सेल मेडिक्लेम स्कीम नवीनीकरण की तारीख फिर बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करें आवेदन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार देशभक्ति नृत्य एवं गायन प्रस्तुत करने के लिए मुख्य अतिथि ने श्रद्धा, काजल, पार्वती, ज्योति, प्रियंका, गायत्री, कंचन, वसुंधरा स्वाति के साथ कविता सुनाने के लिए शुभांश, तनिष्क, आदिरा एवं युवान की प्रशंसा की |

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने तिरंगे के साये में उत्पादन बढ़ाने और लाभ उठाने का दिया मंत्र

कार्यक्रम मंच संचालन मधुसुधन राव के ने किया। इस उपलक्ष्य पर आर-सी- भोई-महाप्रबंधक, प्रभारी (वित्त एवं लेखा), मनोज जैन-महाप्रबंधक, प्रभारी (संकर्म), एस.के. पलाडिया-महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), एचके साहू-महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अमित चरित-उप महाप्रबंधक (उत्पादन), भरत गोयल- उप महाप्रबंधक (विपः एवं सेवाएँ), पी-आर कौशिक- सहा महाप्रबंधक (कच्चा माल), मृणाल टेंभरे- सहा महाप्रबंधक (सेफ्टी/पर्या/अनु), सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में 26 नवंबर के पहले हो जाएगा विधानसभा चुनाव, जानें बड़ी वजह