- एसआरयू के सीजीएम विशाल ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट प्रबंधन (SAIL – Refractory Unit Management) ने 6 अधिकारियों को पदोन्नति पत्र प्रदान कर दिया है। सेल के सभी प्लांट और इकाइयों में एक साथ प्रमोशन ऑर्डर जारी किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
अमित चरित-उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक (ई-6 से ई-7), मधुसूधन राव को सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक (ई-5 से ई-6) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा 4 अधिकारियों क्रमशः दोंथा राजेश, भव्य गणवीर, शुभम किशोर मिश्रा एवं मयंक कुमार गोयल को प्रबंधक पद से पदोन्नत कर वरीय प्रबंधक (ई-3 से ई-4) पद प्रदान किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
एसआरयू के सीजीएम विशाल ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को उनके नए कार्यभार का उत्तरदायित्व संभालने हेतु शुभकामनायें प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर