सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट प्रबंधन ने 6 अधिकारियों का प्रमोशन

SAIL Refractory Unit Management promoted 6 officers
  • एसआरयू के सीजीएम विशाल ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट प्रबंधन (SAIL – Refractory Unit Management) ने 6 अधिकारियों को पदोन्नति पत्र प्रदान कर दिया है। सेल के सभी प्लांट और इकाइयों में एक साथ प्रमोशन ऑर्डर जारी किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

Vansh Bahadur

अमित चरित-उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक (ई-6 से ई-7), मधुसूधन राव को सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक (ई-5 से ई-6) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा 4 अधिकारियों क्रमशः दोंथा राजेश, भव्य गणवीर, शुभम किशोर मिश्रा एवं मयंक कुमार गोयल को प्रबंधक पद से पदोन्नत कर वरीय प्रबंधक (ई-3 से ई-4) पद प्रदान किया गया है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

एसआरयू के सीजीएम विशाल ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को उनके नए कार्यभार का उत्तरदायित्व संभालने हेतु शुभकामनायें प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर