- पुरस्कार विजेताओं को प्रशासनिक प्रबंधन, इन्वेंट्री नियंत्रण, खरीद, प्रक्रिया सुधार, लागत में कमी और रसद प्रबंधन में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग के 42 कर्मचारियों को 7 फरवरी, 2025 को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित एक समारोह में उनके अभिनव प्रयासों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन निदेशक (वर्क्स) बी पलाई मुख्य अतिथि थे, जबकि कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार सम्मानित अथिति थे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) राजीव सहगल, महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन–भण्डारण), एन आर रॉयचौधरी, विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
पुरस्कार विजेताओं को प्रशासनिक प्रबंधन, इन्वेंट्री नियंत्रण, खरीद, प्रक्रिया सुधार, लागत में कमी और रसद प्रबंधन में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लागत बचत में किए गए उल्लेखनीय योगदानों में गैर-चलती इन्वेंट्री को कम करना, यार्ड स्टोरेज को अनुकूलित करना और बचत के लिए सामग्रियों का पुन: उपयोग करना शामिल है।
कई अन्य प्रयासों को मान्यता दी गयी, जिससे सामग्री उपलब्धता में बढ़ोत्तरी हुई लीड टाइम कम हुआ और आपूर्ति श्रृंखला दक्षता में सुधार देखी गयी।
शुरुआत में रॉयचौधरी ने सभा का स्वागत किया जबकि महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अजय शुक्ला ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिंदिता महापात्र ने समारोह का मंच संचालन किया।