SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-2 का Best Production रिकॉर्ड

SAIL Rourkela Steel Plant: Best Production Record of Hot Strip Mill-2
  • आरएसपी ने जून 2024 के 2,30,838 टन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार किया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने अक्टूबर 2024 के महीने में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड हासिल करके एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP:  हड़ताल के लिए निकली बाइक रैली, प्रबंधन ने 50 को थमाया नोटिस, ड्यूटी आने वालों को मटर पनीर, अंडा, फल, जूस

मिल ने 2,39,316 टन स्लैब वेट रोल किया, जो जून, 2024 में हासिल किए गए 2,37,604 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार किया है। इसने स्थापना के बाद से एक महीने में सबसे अधिक क्‍वायल वेट का उत्पादन भी किया है, यानी 2,32,556 टन, जो पिछले जून 2024 के 2,30,838 टन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेफी उपाध्यक्ष अजय पांडेय का पहले सम्मान, फिर JO 2008-10  बैच के लंबित मुद्दों पर चर्चा

यह उपलब्धि एचएसएम-2 टीम के समर्पित प्रयासों से संभव हुई है, जिसे आर.एस.पी. के शीर्ष प्रबंधन के मार्गदर्शन में उत्पादन योजना और नियंत्रण, ऊर्जा प्रबंधन, रिफ्रैक्टरी, यातायात एवं कच्चे माल, शॉप्स, रोल शॉप और अन्य प्रमुख विभागों द्वारा समर्थन मिला है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF