
- सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सम्मानित।
- सुरक्षा की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले सम्मानित।
- सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को मान्यता।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के प्रोत्साहन के लिए सेल शाबाश योजना के तहत सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS
मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) कार्यालय में आयोजित समारोह में सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को उनके कठिन और समर्पित कार्य के लिए मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) देबदत्त सत्पथी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और योगदान के लिए उनकी सराहना की। सत्पथी ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी जोश और उत्साह के साथ सुरक्षा प्रबंधन के लिए अपने कार्य को जारी रखने का आव्हान किया।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कोमल प्रसाद
सुरक्षा की संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को मान्यता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना समारोह का उद्देश्य था। इस योजना के तहत सहायक प्रबंधक सुमित कुमार को एसएमएस-2 मिक्सर की मरम्मत व निगरानी के लिए, साइट इंस्पेक्शन इंजीनियर ऑपरेटिव केआर साहू, आरके बंसल, सुरक्षा नियंत्रण कंट्रोल मैनिंग के लिए जितेंद्र जैन, मनोज जोशी और कुमार तथा एचसी गुप्ता, अब्दुल गफ्फार, डीवी रमन्ना राव को तथा सड़क सुरक्षा के लिए उमेश पांडे, रिकॉर्ड कीपिंग के लिए विजयलक्ष्मी और यामिनी सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने सरकारी आईटीआई से किया एमओयू साइन
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एसके अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसईडी) एसके महतो भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) शोवन घोष और मनोज देवांगन द्वारा किया गया।