SAIL Strike: पुलिस दरबार में अब बीएसपी प्रबंधन-यूनियन, अहम बैठक संडे को

SAIL strike: Now BSP management-union in the presence of police, important meeting on Sunday
भिलाई स्टील प्लांट की ट्रेड यूनियनों और बीएसपी प्रबंधन के बीच कोतवाली में बैठक। हंगामे को देखते हुए कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
  • एएसपी और एसडीएम की मौजूदगी में होगी बैठक।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल हड़ताल (SAIL Strike) को लेकर मुख्य श्रम आयुक्त केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली (Chief Labour Commissioner Central Office Delhi), ईडी पीएंडए बीएसपी के यहां वार्ता विफल होने के बाद अब पुलिस के दरबार में मीटिंग होने जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की ट्रेड यूनियनों को पुलिस की तरफ से सबको मैसेज कर दिया गया है कि रविवार दोपहर 12 बजे कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP:  हड़ताल के लिए निकली बाइक रैली, प्रबंधन ने 50 को थमाया नोटिस, ड्यूटी आने वालों को मटर पनीर, अंडा, फल, जूस

बीएसपी की ट्रेड यूनियन इंटक, सीटू, एचएमएस, एटक, एक्टू, बीएमएस, स्टील वर्कर्स यूनियन, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच, लोइमू आदि यूनियनों के साथ बैठक होगी। अध्यक्ष और महासचिव को बुलाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP:  हड़ताल के लिए निकली बाइक रैली, प्रबंधन ने 50 को थमाया नोटिस, ड्यूटी आने वालों को मटर पनीर, अंडा, फल, जूस

पुलिस कंट्रोल रूम कोतवाली दोपहर 12 बजे एएसपी सुखनंदन राठौर, एसडीएम भिलाई और टीआई की मौजूदगी में बैठक होगी। बीएसपी प्रबंधन की ओर से सीजीएम एचआर संदीप माथुर, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, रोहित हरित आदि अधिकारी शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

दूसरी ओर 28 अक्टूबर को इस्पात मजदूरों की  हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल करने के लिए संयुक्त यूनियन ने पूरी ताकत झोंक दिया है। सेल के इस्पात कारखाने एवं कैपटिव खदान के इस्पाती मजदूरों से संयुक्त रूप से अपील किया गया है कि हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

यूनियन का कहना है कि 39 माह का बकाया वेतन भुगतान हमारी मेहनत की कमाई का हिस्सा है। जिसे लेने के लिए हम  प्रबंधन की साजिश सफल नहीं होने दें। हमारे अर्जित वेतन की  हकमारी को हम स्वीकार नहीं कर सकते। इसे प्राप्त करने के लिए 28 अक्टूबर की हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल कर दंभी प्रबंधन को सबक सिखाने एवं समझौता और कानून का अनुपालन करने को मजबूर करें।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

मजदूरों की एकता और सामूहिक सौदेबाजी हीं हमारी ताकत है। हम अन्य स्थानीय यूनियनों और आम मजदूर साथियों से भी अपील करना चाहते हैं कि हमारी अर्जित कमाई का एरियर सहित बोनस, हमारे भाई ठेका मजदूरों के वेतन एवं नौकरी की सुरक्षा सहित मांग पत्र के अन्य बिंदुओं पर सम्मानजनक समझौता के लिए 28 अक्टूबर की हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाएं। और अपनी ताकत और एकता का प्रदर्शन कर प्रबंधन के चुनौतियों का जवाब दें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: BGH में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर की सौगात, जांच में अब तेजी