SAIL Vigilance: 3 दिनों तक Bhilai Steel Plant से खदान तक जमे रहे मुख्य सतर्कता अधिकारी और कार्यपालक निदेशक, ये है अंदर की बात

  • सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने भिलाई का दौरा किया।
  • रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले एसएन गुप्ता और संजय शर्मा ने पीसीबी प्लांट और देवबलोदा में प्राचीन शिव मंदिर का अवलोकन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता और कार्यपालक निदेशक (सतर्कता-सेल) संजय शर्मा रहे। भिलाई आगमन पर भिलाई निवास में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने स्वागत किया।

प्रवास के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता ने भी इस्पात भवन में श्री एस एन गुप्ता एवं श्री संजय शर्मा ने मुलाकात की। अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद वे 13 मार्च को वापस रवाना हो गए।
सतर्कता टीम के साथ चर्चा की

सेल कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली से भिलाई के दौरे पर आए दोनों अधिकारियों ने इस्पात भवन में, भिलाई इस्पात संयंत्र की सतर्कता टीम के साथ चर्चा की और टीम के साथ बहुमूल्य विचार साझा किए।

इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में निष्पादन के मुख्य बिंदुओं पर एक प्रस्तुति

निदेशक प्रभारी कॉन्फ्रेंस हॉल में, इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में निष्पादन के मुख्य बिंदुओं पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद एसएन गुप्ता एवं संजय शर्मा ने वर्तमान निष्पादन के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

बीएसपी के इन अधिकारियों के साथ बैठक

इस दौरान निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित इस्पात बिरादरी के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

जानिए मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कहां-कहां किया दौरा

भिलाई दौरा सेक्टर-6 भिलाई के अक्षय पात्र की मिड-डे मील रसोई और सियान सदन के अवलोकन के साथ संपन्न हुआ।

एसएन गुप्ता और संजय शर्मा ने भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्ली राजहरा लौह अयस्क खदानों का दौरा किया गया, जहां उन्होंने लौह अयस्क खनन की प्रक्रिया का अवलोकन किया और खान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए।

एथिक्स गार्डन सेक्टर-08 में पौधे लगाए

13 मार्च को एसएन गुप्ता एवं संजय शर्मा ने संयंत्र के दौरे के लिए रवाना होने से पहले एथिक्स गार्डन, सेक्टर-08 में पौधे लगाए। संयंत्र भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (सतर्कता) संदीप गुप्ता एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एस एन गुप्ता एवं संजय शर्मा ने मोडेक्स इकाइयों के संचालन में गहरी रुचि ली।

जिसमें ब्लास्ट फर्नेस 8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ओर हैंडलिंग प्लांट-बी, सिंटर प्लांट-3, कोक ओवन और कोल केमिकल विभाग और यूनिवर्सल रेल मिल शामिल हैं।

इस मिल और शॉप को करीब से देखा

उन्होंने बीएफ-8 में हॉट मेटल के उत्पादन, एसएमएस-3 में क्रूड स्टील के उत्पादन और विश्व की सबसे लंबी-130 मीटर रेल के उत्पादन के साथ यूआरएम में 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की लोडिंग का अवलोकन किया।

संयंत्र भ्रमण के प्रारम्भ में एसएन गुप्ता एवं संजय शर्मा को सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र में संयंत्र के अंदर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई, जहां उनका स्वागत कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) पीआर भल्ला और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

देवबलोदा प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन-पूजन

रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले एसएन गुप्ता और संजय शर्मा ने पीसीबी प्लांट और देवबलोदा में प्राचीन शिव मंदिर का अवलोकन किया।