Suchnaji

SAIL Volleyball Championship 2024: बोकारो से हारा भिलाई स्टील प्लांट, RSP-DSP जीता

SAIL Volleyball Championship 2024: बोकारो से हारा भिलाई स्टील प्लांट, RSP-DSP जीता
  • इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल वालीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 (SAIL Volleyball Championship 2024) का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता के मैच 15 फरवरी से 17 फरवरी तक भिलाई के पंत स्टेडियम वॉलीबॉल परिसर में खेले जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी पीएंडए पवन कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। साथ ही साथ जीएम पर्सनल सूरज कुमार सोनी एवं एच. शेखर-जीएम (ईडी पीएंडए  सेक्रेटरी) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।

स्वागत भाषण  क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के डीजीएम सहीराम जाखड़ के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने कई  जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में सेल की 10 टीमें हिस्सा ले रही है।

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), एलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, एसआरयू, कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली, और मेजबान टीम भिलाई इस्पात संयंत्र इस  प्रतियोगिता में शामिल हो रही है।

सुबह खेले गए पहले मैच में राउरकेला स्टील प्लांट ने एसआरयू बोकारो को 25-14, 25-18 से पराजित किया। दूसरे मैच में दुर्गापुर स्टील प्लांट ने इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट को  25-17, 25-22 से हराया। तीसरे मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र ने सेल यूनिट रांची को 25-05, 25-11 से पराजीत किया।
चौथे मैच में एलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर ने कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली को 26-24, 25-23 से पराजित किया। शाम को खेले गए उद्घाटन मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम बोकारो स्टील प्लांट से 16-25 अंक एवं 25-18 अंकों से पराजित हुई।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117