रायपुर-रांची डायरेक्ट विमान सेवा के लिए SEFI ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखी चिट्‌ठी

  • केन्द्रीय विमानन मंत्री से सेफी ने रायपुर-रांची विमानन सेवा की मांग रखी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खास खबर है। रायपुर से झारखंड का सफर करने वालों के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग की गई है। स्टील एक्सीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (Steel Executive Federation of India) ने केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। रायपुर से रांची के मध्य नियमित उड़ान सेवा पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी।

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट पर सवा करोड़ का फंड और 25 हजार तक पेंशन, NPS का तरीका

सेफी (SEFI) चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने पत्र लिखा है। विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant), मेकॉन आदि से संबंधित अनेक लोग राँची में अधिकारिक कारणों से नियमित आवागमन करते रहते हैं। साथ ही झारखंड एवं बिहार के रहवासियों का भी लगातार आवागमन बना रहता है।

ये खबर भी पढ़ें :  इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करे केंद्र सरकार, भिलाई में हंगामा

रायपुर एवं रांची के मध्य ट्रैफिक को देखते हुए नियमित उड़ान की मांग काफी समय से रही है। पहले रांची से रायपुर की उड़ान सेवा नियमित थी, लेकिन कुछ वर्षों से डायरेक्ट उड़ान बंद है।

सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर (SEFI Chairman Narendra Kumar Banchhor) ने बताया कि वर्तमान उड़ान सेवाओं के विस्तार की प्रक्रिया अत्यंत तेजी से चल रही है। सेफी ने भिलाई/रायपुर से रांची एवं बोकारो से संबद्धता को सुगम बनाने हेतु नियमित विमान सेवा प्रदान करने हेतु विमानन मंत्री से आग्रह किया है। उम्मीद की है कि रांची-रायपुर के मध्य केन्द्रीय विमानन मंत्रालय इस हेतु प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी  सी-ऑफ के लिए अवकाश मॉड्यूल में व्यवस्था नहीं, आवेदन कैसे करें