Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी, JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

  • Steel Authority of India Ltd यानी सेल का शेयर-स्टाक प्राइस (Share/Stock Price) 93.55 रुपए तक गया। जबकि 93 रुपए पर बाजार भाव खुला था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शुक्रवार को शेयर मार्केट की सुबह अच्छी हुई है। सप्ताह का बाजार बंद होने की पहले की सुबह मुनाफे से हुई। Steel Authority Of India Ltd, अडानी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू का Share/Stock Price ट्रेंडिंग में नजर आया। अच्छी उछाल दर्ज की गई।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

सुबह 11 बजे तक बढ़त बनी रही। शाम को बाजार बंद होने तक की स्थिति पर अब निवेशकों की नजर रहेगी। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहता है। इसलिए, शुरुआती रुझान से शाम तक के माहौल का आकलन लगाना संभव नहीं है।

Steel Authority of India Ltd यानी सेल का शेयर-स्टाक प्राइस (Share/Stock Price) 93.55 रुपए तक गया। जबकि 93 रुपए पर बाजार भाव खुला था। बीच में गिरावट दर्ज की गई और भाव 92.95 रुपए पर आया। इसके बाद फिर बढ़त बननी शुरू हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के अधिकारी और कर्मचारियों के खाते में आया शिरोमणि अवॉर्ड

वहीं, Tata Steel Ltd के लिए भी अच्छी खबर रही। शेयर भाव चढ़ा रहा। हर कोई यही देख रहा था कि यह मुनाफे का दौर कब तक बरकरार रहता है। सुबह 10:45 बजे तक टाटा स्टील लिमिटेड का शेयर भाव 129.05 रहा। यह +1.15 (0.90%) की बढ़त पर रहा। सुबह बाजार खुला तो उस वक्त टाटा का शेयर भाव 128.90 था। चंद मिनटों में ही High प्राइस 129.15 रुपए तक पहुंच गया। बीच में शेयर लुढ़का और Low प्राइस 128.05 रुपए तक रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन की ध्वस्त 3 गैलरी को महज 17 दिन में फिर से खड़ा किया BSP के होनहारों ने, उत्पादन बहाल

इसी तरह JSW Steel Limited के शेयर के साथ भी उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। सुबह 10:46 बजे जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड का शेयर भाव 802.85 दर्ज किया गया। यह गुरुवार की तुलना में +1.75 (0.22%)  अधिक रहा। मार्केट Open हुआ तो उस वक्त जेएसडब्ल्यू का शेयर भाव 805.00 रुपए था। High प्राइस 806.30 और Low प्राइस 800.00 रुपए तक आया।

ये खबर भी पढ़ें : CPF घोटाला: Bhilai Steel Plant में ठेका श्रमिकों के सीपीएफ की राशि जमा नहीं कर रही है ठेका कंपनियां…!

अब बात Adani Enterprises Ltd की। पिछले दिनों भारी नुकसान झेलने के बाद अब अडानी ग्रुप का शेयर भाव अच्छी स्थिति में बताया जा रहा है। +32.05 (1.36%) की बढ़ते के साथ सुबह 10:47 बजे तक 2,390.60 रुपए भाव पहुंच चुका था। अडानी इंटरप्राइजेस लिमिटेड का शेयर भाव मार्केट खुलने के वक्त 2,370.00 रुपए था। कुछ समय में ही लंबी छलांग लगाई और शेयर भाव High प्राइस 2,403.35 पर पहुंच गया। जबकि Low प्राइस 2,354.10 दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: Bhilai में भीषण एक्सीडेंट, आर्मी ऑफिसर और IPS अधिकारी के मां, पिता और नानी की मौत