- फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय, अशनूर कौर और आदिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की नई फिल्म नीति (New Film Policy) लागू होने के बाद यहां बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) की शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। नवा रायपुर में बुधवार से एक और बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) की शूटिंग शुरू हुई। हिन्दी फिल्म ‘शादी में ज़रूर आना’ फेम निर्माता-निर्देशक रत्ना सिन्हा (Ratna Sinha) की नई हिन्दी फ़िल्म का आज मुहुर्त शॉट सम्पन्न हुआ।
रायपुर और नवा रायपुर में अगले 20 दिनों तक इसकी शूटिंग (Shooting) चलेगी। फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय (Akshay Obroy), अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और आदिल (Aadil) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। नवा रायपुर में फिल्म के मुहूर्त शॉट के मौक़े पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी (Gaurav Dwivedi) भी मौजूद थे।
आपको बता दे कि शादी में जरूर आना फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। रोमांस-ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जो अनुभव सिन्हा की पत्नी रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि केके रैना, अलका अमीन, विपिन शर्मा, गोविंद नामदेव, नवनी परिहार, नयनी दीक्षित, मनोज पाहवा सहायक भूमिकाओं में हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL BSP के C&IT, टेलीकॉम, इंकॉस और ETL होने जा रहे मर्ज, बवाल तय
कहानी दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है। सत्येन्द्र मिश्रा आईएएस (Satyendra Mishra IAS) और आरती शुक्ला (Aarti Shukla) और उनकी यात्रा बताती है कि कैसे वे एक विवाह प्रस्ताव द्वारा एक साथ लाए जाते हैं और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन उनकी शादी की रात, भाग्य और व्यक्तिगत निर्णय, उन दोनों को दो अलग-अलग दिशाओं में ले जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : NLCIL ने परवनार नदी का मार्ग स्थायी रूप से बदला, बाढ़ से मिलेगी निजात