रुठी लक्ष्मी को मनाया श्री जगन्नाथ ने, रथ की बदली दिशा, हेरा पंचमी पर उमड़ी भीड़

Shri Jagannath pacified the angry Lakshmi, changed the direction of the chariot, crowd gathered on Hera Panchami
  • सेक्टर-10 गुण्डिचा मंडप में हर्षोल्लास से मनाया गया हेरा पंचमी। हेरा पंचमी के सार्वजनिक भोग में उमड़ी भीड़।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति, सेक्टर 4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में स्थित गुण्डिचा मंडप में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव का पांचवा दिन हेरा पंचमी के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर गुण्डिचा मंडप, सेक्टर-10 में सार्वजनिक भोग व अन्न प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें आठ हजार से अधिक भक्तों ने महाभोग ग्रहण किया। इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी संजय मिश्रा ने श्री जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना की।

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल

रूठे लक्ष्मी को मनाया, रथ की बदली दिशा

विदित हो की रथयात्रा उत्सव का एक महत्वपूर्ण अवसर है हेरा पंचमी। इस दिन परम्परानुसार माँ लक्ष्मी रुष्ट होकर श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 से निकलकर गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 पहुंचती हैं जहाँ देवी लक्ष्मी के अनुचर भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को तोड़ते हैं तथा उनके पुजारी को रथ से बांध देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना

Shramik Day

देवी लक्ष्मी भगवान श्री जगन्नाथ जी से पूछती है कि तीन दिन बोलकर गए थे। आज पांच दिन हो गये। आप श्री मंदिर नहीं लौटे। आपने मुझे श्री मंदिर में अकेला छोड़कर अपने भाई बलभद्र देव व बहन देवी सुभद्रा को लेकर मौसी के घर (गुण्डिचा मंडप) घुमने चले आए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

श्री जगन्नाथ जी व माता लक्ष्मी आपस मे संवाद करते हैं। वे रूठी लक्ष्मी को शीघ्र मंदिर लौटने का आश्वासन देकर मना लेते हैं। आज के ही दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ की दिशा बदल कर वापस मंदिर की ओर कर दिया गया । मॉं लक्ष्मी संतुष्ट होकर अपने अनुचरों को पुजारी को छोड़ने का आदेश देती है तथा माता लक्ष्मी वापस श्री मंदिर लौट जाती हैं। श्रीमती कुनी स्वांईं ने लक्ष्मी की भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

महिलाओं ने दिया योगदान

हेरा पंचमी का यह कार्यक्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सम्पन्न किया गया। श्रीमती कुनी स्वांईं ने लक्ष्मी जी के रूप हेरा पंचमी का कार्यक्रम संपन्न किया।इस हेरापंचमी कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के महिला सदस्यों सुश्री सुजाता साहू, कादम्बिनी प्रधान, कुनी स्वाईं,शैलबाला पात्रो,जमुना नाहक,रश्मि नायक,रीता स्वाईं, रूपाली नायक,स्वाति बिस्वाल,झुनु महान्ति, संध्या महापात्र, रीना नायक, मणि प्रभा स्वाईं,रीना दलाई, सागरिका प्रधान, सुजाता महापात्र आदि ने महत्वपूर्ण भागीदारी प्रदान की।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

भजन पर झूमे भक्त

महिला समूह द्वारा प्रस्तुत भजन ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भजन के साथ भक्त भी नाचने लगे।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

उत्सव के सफल बनाने में इनका है योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू, सुशांत सतपथी,भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल, अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, वृंदावन स्वांईं, बीस केसन साहू,बसंत प्रधान, प्रकाश दास, कालू बेहेरा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, कैलाश पात्रो,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सुभाष पात्रो,जगन्नाथ पटनायक, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, श्याम दलाई,संतोष दलाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल