SRU के ठेका मजदूरों-नियमित कर्मचारियों ने बनाया SAIL रिफेक्टरी यूनिट वर्कर्स यूनियन, उज्ज्वल बने अध्यक्ष

  • यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता एवं महासचिव ईवराज डहरिया को बनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफेक्टरी यूनिट (SRU) में कार्यरत ठेका और नियमित कर्मचारियों ने अपने अधिकार के संघर्ष के लिए नया कर्मचारी संगठन बनाया, जिसका अब छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्रालय द्वारा मान्यता प्रदान कर दिया गया है।

यूनियन का पंजीयन छत्तीसगढ़ शासन से होते साथ एसआरयू के कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया। सारे कर्मी यूनियन ऑफिस में इकठ्ठा हो गए और यूनियन के पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया।

यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता एवं महासचिव ईवराज डहरिया को बनाया गया। यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने उपस्थित कर्मियों से कहा की किसी भी संगठन की ताकत आपसी एकता और एक दूसरे के प्रति विश्वाश होता है। कोई भी यूनियन कभी भी किसी भी उद्योग को बंद या काम अवरोध नही करना चाहती पर प्रबंधन की हठधर्मिता और दमन कारी नीति ही श्रमिको को बंद या कार्य में अवरोध के लिए बाध्य करती है।अन्यथा यूनियन सदेव बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान करना चाहती है।

यूनियन के महासचिव इवराज डहरिया ने यूनियन के पंजीयन के लिए सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कर्मियों को एक जुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, सचिव मनोज डडसेना, सहायक महासचिव विमल पांडे, एसआरयू से अलेकेश्वर राव, नरेंद्र देशमुख, भागीरथी देशमुख, नरेंद्र यादव, जगदीश साहू,मनुराज, टिलेंद्र साहू, दिलीप साहू, राज किरण रावते,
प्रवीण साहू, विकास साहू, लोकेश्वर साहू,गौतम साहू उपस्थित थे।