Bhilai Steel Plant की नारी शक्ति के हौसलों को परवान चढ़ाया स्टैंडअप कॉमेडियन हरप्रिया बैंस ने

Standup comedian Harpriya Bains encouraged the women power of Bhilai Steel Plant
कविता लेखन प्रतियोगिता के लिए अमृता गंगराडे को प्रथम, अल्का तारे को द्वितीय तथा यामनी ताम्रकार को तृतीय पुरस्कार मिला।
  • बीएसपी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत ‘शक्ति-2025’ का भव्य आयोजन
  • क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्रियंका एम साहू और प्रियंका राज गुप्ता की टीम को मिला।
  • द्वितीय स्थान मोनिशा और अर्चना की टीम रही।
  • तृतीय स्थान शबनम श्वेता और अंकिता मोहानिया की टीम ने प्राप्त किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विकास विभाग और एल एंड ए एवं पीआर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत ‘शक्ति-2025’ का भव्य आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य सभागार में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विनीता द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा-टीएसडी) शिखा दुबे तथा कॉमिक एक्टर हरप्रिया बेंस विशेष रूप से उपस्थित थी।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

मुख्य अतिथि डॉ विनीता द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं ने अपने अटूट समर्पण से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को उत्कृष्ट महिला बनने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अतिथि श्रीमती हरप्रिया बैंस को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन हरप्रिया बैंस ने अपने हास्य प्रसंगों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वे पिछले पाँच सालों से कॉमेडी कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब वीडियो ‘कैरी ऑन मम्मी’ रिलीज़ किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

समारोह में कविता लेखन प्रतियोगिता तथा शक्ति क्विज पर आधारित विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं” विषय पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने अपने मार्मिक विचारों की अभिव्यक्ति दी। कविता लेखन प्रतियोगिता के लिए अमृता गंगराडे को प्रथम, अल्का तारे को द्वितीय तथा यामनी ताम्रकार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

उप प्रबंधक (मानव संसाधन) शालिनी चौरसिया ने रोचक और ज्ञानवर्धक शक्ति क्विज का संचालन किया। क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्रियंका एम साहू और प्रियंका राज गुप्ता की टीम, द्वितीय स्थान मोनिशा और अर्चना की टीम तथा तृतीय स्थान शबनम श्वेता और अंकिता मोहानिया की टीम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का निर्णय महाप्रबंधक (शिक्षा-टीएसडी) शिखा दुबे ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

समापन समारोह के दौरान इस अवसर पर आयोजित कविता व क्विज के विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। उप महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) मुकुल सहारिया ने शक्ति-2025 को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) अपर्णा चंद्रा ने किया। बीएसपी की महिला कर्मचारियों की बड़ी संख्या में भागीदारी और जुड़ाव ने शक्ति-2025 की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें