पीएम आवास का निर्माण जल्द करें चालू, भिलाई निगम आयुक्त पहुंचे मौके पर

Start the construction of PM housing soon, Bhilai Corporation Commissioner reached the spot
  • आयुक्त ने पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान निर्माण शीघ्र चालू करने के दिए निर्देश।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar Palik Nigam Bhilai) के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के रूके हुए लिंटेल, फाउन्डेशन एवं रूफ का निरीक्षण करने पहुंचे। वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर खुर्सीपार में आनंद मसीह, कृष्ण दत्त पाण्डेय, राम प्रसाद द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

Vansh Bahadur

हितग्राहियों से मिलकर जानकारी प्राप्त किये और मकानों को अति शीध्र पूर्ण करने कहा गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के हितग्राहियो के घरों का अवलोकन किया गया। हितग्राही राम कुमार साहू, रानी बाई साहू, निर्मला देवी एवं मंगलहीन बाई को बताया गया कि भवन अनुज्ञा प्राप्त होने पश्चात घर के सामने 3.5 मीटर रोड के लिए जगह रिक्त रखते हुए मकान का निर्माण किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

घर के सामने की जगह आवागमन के लिए छोड़ी जाए, जिससे आने वाले समय में राहगिरों को परेशानी न हो। सभी बातों को ध्यान रखते हुए शीघ्र मकान निर्माण का कार्य चालू करने को कहा गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

समीपस्थ निर्माणाधीन सीवरेज लाईन का निरीक्षण किया गया। संबंधित जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे एवं कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा को निर्देशित किया गया कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि बरसात का पानी गड्ढे में न भरे।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला

पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके लिए कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, सहायक अभियंता प्रिया करसे, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक अतुल यादव, वेंकट, किरण चतुर्वेदी, आदित्य ठाकुर, उत्पल शर्मा, सर्वेयर आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर