- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह ने मुलकात की।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। एनडीएस सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। नए मंत्रियों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। रविवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों की घोषणा सोमवार शाम को हुई और मंगलवार सुबह से मंत्री अपने-अपने विभाग पहुंचे। जहां विभागीय अधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यभार संभालने से पहले कइयों ने पूजा पाठ किया। ईष्ट देव को याद किया।
एचडी कुमारस्वामी ने भी केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इस्पात मंत्रालय (Steel Ministry) में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह आदि ने हार्दिक स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट को मिला कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार, डीआइसी को सौंपा
डॉ. मनसुख मांडविया ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री का कार्यभार संभाला
डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री का कार्यभार संभाला। उनके पास केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री का प्रभार भी है। मंत्री डॉ. मांडविया का स्वागत श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। डॉ. मांडविया पिछली सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री थे।
इधर-शोभा करंदलाजे ने श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला
शोभा करंदलाजे ने आज नई दिल्ली में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। उनके पास सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री का पदभार भी है।
शोभा करंदलाजे पिछली सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री थीं।