भाजपा के समर्थन में प्रचार करने वाले सेल बीएसपी राजहरा के नेता जी का निलंबन वापस

Suspension of leader of SAIL BSP Rajhara who campaigned in support of BJP withdrawn
संयुक्त खदान मजदूर संघ (दल्ली राजहरा) के सचिव कमल जीत सिंह मान के लिए राहत भरी खबर आई है। यूनियन हित में फैसला।
  • भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर, एसकेएमएस द्वारा समर्थित उम्मीदवार के विरोध में काम करने का आरोप लगा था।

सूचनाजी न्यूज, राजहरा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के राजहरा माइंस से बड़ी खबर है। भाजपा के समर्थन में काम करने के आरोप में 3 माह के लिए निलंबित किए गए सचिव को बहाल कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

संयुक्त खदान मजदूर संघ (दल्ली राजहरा) के सचिव कमल जीत सिंह मान के लिए राहत भरी खबर आई है। 23/03/2025 को भिलाई में संपन्न एसकेएमएस कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैठक में लिए गए निर्णय में निलंबन को निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय संगठन के हित एवं उसे मजबूत करने की दृष्टि से लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

सीआर. बक्शी-अध्यक्ष और-आरडीसीपी राव महासचिव की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई है। लिए फैसले की एक प्रति निदेशक प्रभारी, भिलाई स्टील प्लांट, कार्यकारी निदेशक (एच.आर.) भिलाई स्टील प्लांट, कार्यकारी निदेशक खदान, मुख्य महाप्रबंधक आई.ओ.सी. राजहरा, शाखा प्रबंधक, एसबीआई राजहरा, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, राजहरा, डिप्टी सी.एल.सी. (केन्द्रीय रायपुर), महासचिव एटक, नई दिल्ली, महासचिव एटक, छत्तीसगढ़ को भी भेजी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए

कमलजीत सिंह मान पर ये लगा था आरोप

एटक की ओर से जारी पत्र में लिखा गया था कि संयुक्त खदान मजदूर संघ (दल्ली राजहरा) जिला-बालोद (छग) के सचिव पद पर पदासीन होते हुए आपने यूनियन के संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध कमलजीत सिंह मान ने कार्य किया।
स्थानीय निकाय चुनाव में यूनियन के द्वारा स्वीकृत उम्मीदवार के विरुद्ध सत्ताधारी राजनैतिक दल भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर, एसकेएमएस द्वारा समर्थित उम्मीदवार के विरोध में उम्मीदवारी कर रहे तोरण लाल साहू को न सिर्फ समर्थन दिया, बल्कि यूनियन कार्यालय से उनके प्रचार-प्रसार के लिए खुले आम कार्य किया। जो यूनियन के हित एवं सिद्धांत से पूर्णतः विपरीत रहा।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

इसलिए संयुक्त खदान मजदूर संघ के संविधान की धारा 11 (ब) के तहत पत्र जारी होने की तारीख से 3 माह के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

तमाम आरोपों पर कमलजीत सिंह मान ने दिया था ये जवाब

तीन माह के लिए यूनियन से निलंबित किए गए कमलजीत सिंह का पक्ष सूचनाजी.कॉम (suchnaji.com) ने लिया था। उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि मुझे संगठन से बाहर करने के लिए ऐसा किया गया है। विनोद सोनी के घर में चार लोग बैठकर फैसला ले लिए। जबकि संयुक्त खदान मजदूर संघ के किसी सदस्य को पता तक नहीं, उनसे विचार-विमर्श तक नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

सात साल से कांफ्रेंस हुआ नहीं है। इसकी मांग लगातार कर रहा है। इसलिए स्टेट कमेटी ने अपना गुस्सा उतारा है। जिस भाजपा उम्मीदवार का नाम लिया जा रहा है, वह यूनियन में पदाधिकारी रहे। मेरे करीबी थी। चुनाव में सभी पार्टी के लोग आते हैं। वह भी आए और समर्थन मांगा। इसकी फोटो को विरोधियों ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

कमलजीत सिंह ने कहा था-नियम विरुद्ध आदेश जारी किया गया है। समय नहीं दिया गया। कार्रवाई के समर्थन में तीन-चौथाई बहुमत होना चाहिए, ऐसा नहीं हुआ। रजिस्ट्रार को जवाब दे दिया है। जब तक मैं निलंबित हूं, इस दरमियान कांफ्रेंस नहीं होने देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम