- प्राइमरी कान्टेक्ट में लक्षण होने पर स्वाईन फ्लू जांच के लिए सैम्पल लेने का सिलसिला शुरू।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले (Durg District) में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) ने हड़कंप मचा दिया है। मौत से दहशत फैल रही है। 27 सितम्बर को पं.जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र (Pt. Jawahar Lal Nehru Medical and Research Center), सेक्टर-9 हॉस्पिटल भिलाई में 81 वर्ष वयोवृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। मैत्री नगर रिसाली भिलाई की महिला की मौत स्वाईन फ्लू से होने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
सेक्टर-4 व 6 में 27 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, गुजराती भवन को मिली सौगात
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम (Chief Medical and Health Officer Dr. J.P. meshram) के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे द्वारा पॉजिटिव आये मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके टीम को निर्देशित किया गया। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर की दिशा निर्देशानुसार प्राइमरी कान्टेक्ट में लक्षण होने पर स्वाईन फ्लू जॉच हेतु सैम्पल लिया जा रहा है। संकमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वाईन फ्लू से संबंधित प्रचार-प्रसार जैसे हाथों को साबुन से निरंतर धोयें एवं सार्वजनिक जगहों पर न थूके, पौष्टिक आहार खायें, पानी खूब पीएं एवं पूरी नींद ले एवं शरीर को क्रियाशील रखें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम (Chief Medical and Health Officer Dr. J.P. meshram) के अनुसार मरीज की मृत्यु सिवियर निमोनिया, एक्यूट रेस्पायरेटरी डिस्ट्रेस सिन्ड्रोम के साथ हिनी पॉजीटिव स्वाईन फ्लू विथ सेप्सिस व सेप्टिक सॉक विथ डिपिकल रिस्पारेटरी एवं ओल्ड केस ऑफ सी. व्ही. ए. व अन्य कोमआर्बिड कंडिशन की शिकायत पहले से थी।
WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम
संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छ.ग. रायपुर की दिशा निर्देशानुसार मृतक का अंतिम संस्कार किये जाने निर्देशित किया गया। उक्त मरीज को अन्य कोमआर्बिड कंडीशन जैसे उच्च रक्तचाप, सिवियर निमोनिया, डिसीज की शिकायत पहले से थी एवं उपचार दौरान 27 सितम्बर सुबह 9 बजे अस्पताल में मृत्यु हो गयी। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।