- कॉलोनी के अंदर पिटाई से बौखलाए सुनील चौरसिया रजिस्ट्रार तक पहुंच चुके हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी-ब्लॉक (Talpuri International Colony B-Block) में पिछले दिनों हुई मारपीट के बाद एक और हंगामा होने जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर किसी दिन बड़े हादसे का रूप ले सकता है। फिलहाल, वर्तमान और पूर्व कमेटी के 9 पदाधिकारी चुनाव से बाहर हो गए हैं। आमसभा में प्रस्ताव पारित करके आरोपितों को चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है।
अध्यक्ष यमलेश देवांगन सहित असिम कुमार सिंह, गजानंद औचट, डीसी गडेवाल और चौरसिया गुट से सुनील चौरसिया, विजय नायडू, इंद्रजीत सिंह, चिरंजीव चौधरी, लक्ष्यप्रद के खिलाफ एफआइआर दर्ज है।
मौजूदा कमेटी पर आरोपों की बौछार पूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने लगाई। कॉलोनी के अंदर पिटाई से बौखलाए सुनील चौरसिया रजिस्ट्रार तक पहुंच चुके हैं।
गबन सहित तमाम तरह के आरोप लगाए। अब पलटवार शुरू हो गया है। एक गुट ने यहां तक बोल दिया कि खुद को साफ छवि का बताने वाले सुनील चौरसिया की पोल अध्यक्ष यमलेश देवांगन ने खोलनी शुरू कर दी है। सोसाइटी के 200 से अधिक सदस्यों की मौजूदगी में आमसभा हुई थी। बकायदा फोटोग्राफ तक पेश किए गए।
साक्ष्यों के साथ आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की गई। पाई-पाई का हिसाब दिया गया। बैठक में सबकी नजरों के सामने पूरा ब्यौरा आया। बावजूद, सोसाइटी को बदनाम करने के लिए बयानबाजी की जा रही है। यह बात आम सभा में कई सदस्यों ने माइक पर बोल दिया।
ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों की सेहत पर हेल्थ टॉक, OA बिल्डिंग आइए शाम को
आमसभा में चर्चा का विषय बना था कि दो गुट की लड़ाई से कॉलोनी की छवि खराब हो रही है। आरोपों पर पलटवार करते हुए यमलेश देवांगन ने कहा कि मेरे खिलाफ कई जगह शिकायतें की गई। लेकिन, हर जगह सुनील चौरसिया जैसों को जवाब मिल गया है।
प्रशासन की तरफ से दिए गए जवाब को आमसभा में सबके सामने पेश किया हूं। आमसभा में 200 से ज्यादा सदस्य मौजूद रहे। किसी ने भी आय-व्यय को लेकर एक अंगुली तक नहीं उठाई। पाई-पाई का हिसाब रजिस्टर में दर्ज है। क्लब हाउस के पैसे का भी हिसाब दिया गया है। बैंक बैलेंस भी सार्वजनिक रूप से पेश किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh News: अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
तालपुरी कॉलोनी के रहवासियों ने तय कर लिया है कि दागियों को किसी तरह भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव होने वाला है। कमेटी में तय हो चुका है कि जिसके खिलाफ एफआइआर है, वह चुनाव नहीं लड़ेगा। मैं भी चुनाव नहीं लड़ सकता। आम सहमति से इसका फैसला हो चुका है।