Suchnaji

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी: हाथापाई के बाद अब मामला पहुंचा पंजीयक तक, लगी आरोपों की झड़ी

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी: हाथापाई के बाद अब मामला पहुंचा पंजीयक तक, लगी आरोपों की झड़ी
  • सुनील चौरसिया के नेतृत्व में विपक्ष का एक प्रतिनिधि मंडल सहायक पंजीयक फर्म एवं सोसाइटी दुर्ग को  एक ज्ञापन सौंपा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी-ब्लॉक (Talpuri International Colony B-Block) में हाथापाई के बाद मामला अब और तूल पकड़ रहा है। एक पक्ष सहायक पंजीयक फर्म एवं सोसाइटी प्रमोद कुजूर के पास पहुंच गया और शिकायतों की लंबी फेहरिस्त सौंपी।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब, EPFO-पेंशनर्स पर ये कहा

शिकायतकर्ता सुनील चौरसिया के मुताबिक तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी-ब्लॉक (Talpuri International Colony B-Block) एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ गबन की पुलिस से शिकायत की गई थी। इसके पूर्वाग्रह से विगत दिनों अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के लोगों को सदस्यता देने से रोकने, उनपर हमला करवाने व मामला FIR तक पहुंचने से कॉलोनी में तनाव का वातावरण व्यप्त हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उथल-पुथल, PCC उपाध्यक्ष के इस्तीफा से गरमाई सियासत

इसी माहौल में एसोसिएशन अध्यक्ष (association president) द्वारा आनन-फानन में रविवार 17.12.23 को एकपक्षीय आम सभा  का आयोजन किया गया व मनमानी पूर्वक निर्णय लिए गए, जो कि कॉलोनी में चर्चा का विषय है। इस माहौल में ऐसी आमसभा के निष्पक्षता पर लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: हार के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंच गए TS सिंहदेव, क्या है सियासी मायने

विपक्ष द्वारा इसका बहिष्कार किया गया। 1200 मकानों वाली संस्था की सभा में मात्र 40-50 लोग ही उपस्थित थे। कई लोगों को तो आमसभा की जानकारी ही नहीं थी। इतना ही नहीं आमसभा में आए आधे से ज्यादा ग़ैर सदस्यीय लोग शामिल थे। सदस्यता प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: BSP के ठेका श्रमिकों को चाहिए ये सबकुछ, 20 को  Bhilai में प्रदर्शन, पढ़िए मांगों की फेहरिस्त

सदस्यता सूची प्रकाशित नहीं किया गया है। आमसभा में कौन लोग थे, स्पष्ट नहीं है। इस स्थिति में इस आम सभा के औचित्य पर ही सवाल उत्तपन्न हो गया है। इस स्थिति में आम सभा का आयोजन कभी वैध नहीं हो सकता। सभा में लिए गए एकतरफा मनमानी निर्णय स्वीकार योग्य नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  गुरु घासीदास जयंती 2023: सतनामी समाज के साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र ने किया पूजा, EVM पर कही ये बात

इन सब मुद्दों के साथ सुनील चौरसिया (Sunil Chaurasiya) के नेतृत्व में विपक्ष का एक प्रतिनिधि मंडल सहायक पंजीयक फर्म एवं सोसाइटी दुर्ग को एक ज्ञापन सौंपकर व आपत्ति दर्ज करते हुए मांग किया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए तत्काल चुनावी प्रक्रिया को अपने हाथों में लेकर पंजीयक द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाए। आमसभा का आयोजन कर निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए। समिति द्वारा अब तक किए गए समस्त एकतरफा चुनावी प्रक्रिया व निर्णय को भी निरस्त किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में सुनील चौरसिया के अलावा डॉ लक्ष्यप्रद, वी नायडू, काशीराम देशमुख, एसआर मालवीय, एसएल वर्मा, रूप सिंह, वेणु गोपाल, सुरेश पिल्ले, चिरंजीत आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Rourkela Steel Plant के हॉट स्ट्रिप मिल-2 को मिला CE मार्किंग सर्टिफिकेट, Europe में बिकेगा SAIL का स्टील