SAIL ISP: बर्नपुर Midtown Club में कर्मचारियों के लिए जल्द Swimming Pool और Gym की सौगात जल्द

  • डीएसपी-आइएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह ने सेल आईएसपी कर्मियो के लिए बर्नपुर मिडटाउन क्लब में सौगात देने का वादा किया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट (Burnpur and Durgapur Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बर्नपुर मिडटाउन क्लब परिसर का निरक्षण किया। बर्नपुर स्टील प्लांट के निर्देशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपने बीच पाकर क्लब के पदाधिकारी काफी गदगद थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कांग्रेस की नेशनल कमेटी में भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, सलमान, वासनिक, मुकुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईएसपी के ईडी (पीए) उमेंद्र पाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक सुष्मिता राय, मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विस) विनोद कुमार सहित कई उच्च अधिकारी उनके साथ थे। बीपी सिंह ने क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं सौंदर्यीकरण की भरपूर प्रसंशा करते हुए आईएसपी कर्मियों की मांग को देखते हुए जल्द क्लब के विस्तारीकरण, एक स्विमिंग पूल और एक जिमखाना बनाने की परिक्रिया को मंजूरी  दी।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहुंचे प्रेम प्रकाश पांडेय, अध्यक्ष रमन सिंह ने किया पूर्व अध्यक्ष का स्वागत

क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि कई वर्षों से क्लब के सदस्य, यूनियन की ये कोशिश थी की अत्याधुनिक आईएसपी कारखाने के साथ साथ यह पर कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार जनों के लिए भी मनोरंजन एवं अत्याधुनिक सुविधाएं का विस्तारीकरण होना चाहिए। इसी की ओर एक कदम बढ़ाते हुए आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने एक सौगात दिया गया। आशा करते है ऐसी सुविधाए आने से कर्मियों और उनके परिवार के बीच एक खुशी का संदेश जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh News: अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

कार्यक्रम में club कमेटी की तरफ से उपमहासचिव अचिंत्य माजी, मानस नायक, ओम प्रकाश पासवान, राजीव कुमार, राजेश कुमार, फ्रैंकलिन इक्का उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब, EPFO-पेंशनर्स पर ये कहा