- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी, भिलाई भट्ठी थाने में एफआईआर दर्ज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का ताजा मामला भिलाई से सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सेक्टर-1 के सड़क-1 क्वार्टर नंबर 22-बी में रहने वाले मोहम्मद शाहिद की पत्नी तरन्नुम राशिद (36 वर्ष) ने भिलाई भट्ठी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि 8 जनवरी 2026 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का एक विज्ञापन आया। लिंक स्वीकार करने पर एक व्हाट्सएप नंबर खुला, जहां अधिक मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन काम करने की बात कही गई।
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को टेलीग्राम अकाउंट बनवाया और वहीं से निर्देश देने लगे। 9 जनवरी से 10 जनवरी 2026 के बीच गूगल-पे के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में कुल 1,80,600 रुपये यूपीआई पर जमा कराए गए।
इसके बाद आरोपियों ने यह कहकर और पैसे ऐंठे कि रकम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट हो चुकी है और दोगुनी हो गई है, लेकिन निकालने के लिए और निवेश करना होगा।
आरोपियों के कहने पर पीड़िता ने 12 जनवरी 2026 को एसबीआई, संपूर्ण नगर ब्रांच के एक खाते में 2,46,000 रुपये तथा 13 जनवरी 2026 को एसबीआई, करलपुरा ब्रांच के एक अन्य खाते में 3,50,000 रुपये नगद जमा किए।
जब पीड़िता ने टेलीग्राम के जरिए अपनी राशि वापस मांगी तो @CFO_WITHDRAW_SERVICE नामक टेलीग्राम अकाउंट से फिर 6 लाख रुपये और जमा करने की मांग की गई। तभी पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ।
पीड़िता के अनुसार, अज्ञात व्हाट्सएप नंबर और टेलीग्राम अकाउंट धारकों ने मिलकर कुल 7,76,600 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। मामले में प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें, रहें सतर्क
- सोशल मीडिया पर आने वाले पार्ट टाइम जॉब या “घर बैठे कमाई” के विज्ञापनों पर तुरंत भरोसा न करें।
- किसी भी ऑनलाइन नौकरी के लिए पहले पैसे जमा कराने की मांग हो तो सतर्क हो जाएं।
- अनजान व्हाट्सएप, टेलीग्राम लिंक या अकाउंट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- बैंक खाते में नगद या यूपीआई से पैसा डालने से पहले कंपनी/व्यक्ति की पूरी जांच करें।
- ज्यादा मुनाफे या पैसा दोगुना होने जैसे दावों से सावधान रहें, ये अक्सर ठगी के संकेत होते हैं।
- किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
- सावधानी ही सुरक्षा है। ऑनलाइन लालच से बचें और जागरूक रहें, तभी ऐसे साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सकती है।











