NMDC नगरनार स्टील प्लांट का लक्ष्य तय, Q2 के नफा-नुकसान पर देर रात तक महामंथन

  • एनएसएल के कार्यवाहक सीएमडी अमिताभ मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

सूचनाजी न्यूज, नगरनार: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) का लक्ष्य तय हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने की रणनीति बनाने के लिए एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) की पहली वार्षिक योजना बैठक नगरनार स्टील प्लांट में आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी

एनएसएल के कार्यवाहक सीएमडी अमिताभ मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विनय कुमार, निदेशक, तकनीकी, बी विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, के प्रवीण कुमार, कार्यकारी निदेशक और प्रमुख नगरनार स्टील प्लांट के साथ एके. पादी, कार्यकारी निदेशक, वाणिज्यिक, एनएमडीसी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Sixth Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोरगुल, इन हाइप्रोफाइल कैंडिडेट पर टिकी नजरें

देर रात तक चली बैठक में सभी विभागों ने वर्तमान वित्तय वर्ष के लिए अपने-अपने विभाग की गतिविधियों और योजनाओं का खाका पेश किया। बोर्ड के सदस्यों ने उचित दिशा निर्देश दिए और कंपनी की समग्र नीति के अनुरूप उनके व्यावसायिक दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से ढाला। साथ साथ बोर्ड के सदस्यों ने नगरनार स्टील प्लांट को निरंतर समर्थन का आश्वासन भी दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

‘ब्रेक इवन’ यानि न नफा न नुकसान…

अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ‘ब्रेक इवन’, यानि न नफा न नुकसान, की स्थिति में पहुंचने के लिए हमें अपनी सभी गतिविधियों को संरेखित करना है ताकि हम जल्द ही मुनाफे की तरफ अपनी नजर जमाएं।

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

श्री मुखर्जी ने विश्वास जताया कि “जिस टीम ने बार-बार शानदार और उम्मीदों से बढ़कर उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया हो, वही यह उपलब्धि भी हासिल कर सकती है।”

उन्होंने कहा कि चूँकि नगरनार स्टील प्लांट के एचआर कॉइल को देश भर के उपभोक्ता क्षेत्रों द्वारा बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है, इसलिए अब यह हमारी ज़िम्मेदारी है की हम बेहतरीन क्वालिटी एचआर कॉइल का उत्पादन कर समय पर उसकी डिलीवरी भी सुनिश्चित करें। जहाँ उन्होंने एक तरफ ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने की चुनौतियों पर जोर दिया वहीं उन्होनें सुरक्षा मानकों के पालन के महत्व को भी रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सेल बीएसएल के सर्कुलर पर उठा सवाल, चंद घंटे की छूट नहीं, पूरे दिन की चाहिए छुट्टी

निदेशक तकनीकी विनय कुमार ने कहा…

निदेशक तकनीकी विनय कुमार ने निर्धारित समय सीमा के अनुसार सभी कार्यों को संपन्न करने के महत्व पर जोर दिया और यह विश्वास भी जताया के नगरनार स्टील प्लांट की टीम हमेशा की तरह अपना लक्ष्य प्राप्त करेगी। अपने सम्बोधन में बी विश्वनाथ ने छोटे-मोटे मुद्दों से ऊपर उठकर एक टीम के रूप में काम करने की सार्थकता पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल, राजेंद्र साहू का फैसला होने से पहले बड़ी खबर, स्ट्रांग रूम पहुंचीं रीना बाबासाहेब कंगाले

के प्रवीण कुमार ने गणमान्य अतिथियों के मार्गदर्शन के लिए उनका आभार माना और उन्हें आश्वासन दिया के स्टील प्लांट की टीम बस्तर का नाम ऊँचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई पंथी चौक पर 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत से कोहराम